Manipur Violence New Update: मणिपुर की हिंसा के ताज़ा घटनाक्रम में बिष्णुपुर में मैतेई समुदाय के 3 लोगों की मौत, कुकी समुदाय के कईं घर जलाये गये
मणिपुर: Manipur Violence New Update- देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में जातिये घमासान के बीच हिंसक गतिविधियों का निरन्तर जारी है। यहाँ ताज़ा घटनाक्रम में कल (शुक्रवार) देर रात बिष्णुपुर जनपद में हुई हिंसा में 3 लोगों की मौत होने की ख़बर है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार मृतक कथित तौर पर क्वाक्टा क्षेत्र के मैतेई समुदाय से हैं। राज्य में प्रदर्शनकारियों के बीच हुई ताज़ा झड़प में 17 लोगों के घायल होने की ख़बर 2 दिन बाद सामने आयी है। (Manipur Violence New Update)
इस घटना के बाद इंफाल प्रशासन ने क्षेत्र में क़ानूनी व्यवस्था बनाये रखने हेतु कर्फ़्यू में दी गयी ढील को वापस ले लिया है। क्षेत्र में तैनात सशस्त्र बलों व मणिपुर पुलिस ने जनपद के कांगवई व फौगाकचाओ क्षेत्रों में प्रदर्शनकारियों की भीड़ को तितर बितर करने के लिये आँसू गैस के गोले भी दाग़े। (Manipur Violence New Update)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह घटना उस हुई जब मैतेई महिलायें जनपद बिष्णुपुर में एक बैरिकेडिंग को पार करने की कोशिश कर रही थी। लेकिन असम राइफल्स व RAF के जवानों ने महिलाओं को रोक दिया। इसके बाद एक समुदाय व सशस्त्र बलों के बीच पथराव की घटना हो गयी।
यह भी पढ़ें- मोदी सरनेम मानहानि मामले में राहुल गाँधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने सज़ा पर लगायी रोक