Manipur Women Paraded News Update
Posted inviolence / North/East

Manipur Women Paraded News Update: मणिपुर में महिलाओं को निःवस्त्र कर घुमाने के मुख्य आरोपी का घर को भीड़ ने जलाया, बाक़ी आरोपियों की तलाश जारी

Manipur Women Paraded News Update: मणिपुर में महिलाओं को निःवस्त्र कर घुमाने के मुख्य आरोपी का घर को भीड़ ने जलाया, बाक़ी आरोपियों की तलाश जारी

 

 

मणिपुर: Manipur Women Paraded News Update- मणिपुर में महिलाओं के साथ बर्बरतापूर्वक हिंसा करने वाले मुख्य आरोपी के घर को भीड़ ने आग के हवाले कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार गुरुवार को दोपहर में मणिपुर के थौबाल जनपद के गाँव याइरीपोक में गुस्साई भीड़ ने मुख्य आरोपी के घर को जला दिया है। वहीं मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।Manipur Women Paraded News Update

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार जब इस बात का पता स्थानीय लोगों को चला कि पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तो थौबाल जनपद के गाँव याइरीपोक में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। इसके बाद ग़ुस्साये लोगों ने महिलाओं को निःवस्त्र करके सड़क पर घुमाने के मुख्य आरोपी हुइरेम हेरोदास मैतेई के घर को आग के हवाले कर दिया गया। (Manipur Women Paraded News Update)

देर रात तक स्थानीय वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मुख्य आरोपी के घर जलाने की पुष्टि की। हालाँकि पुलिस इस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। पुलिस के अनुसार महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में दूसरे आरोपियों को भी पकड़ने के लिये तलाशी अभियान जारी है। पुलिस की टीमें रात को भी आरोपियों की अरेस्टिंग हेतु दबिशें डाल रही हैं। (Manipur Women Paraded News Update)

“स्थानीय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शीघ्र ही सभी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जायेगा।” हालाँकि कुछ आरोपियों के दूसरे राज्य में भागने की भी आशंका
व्यक्त की जा रही है। क्योंकि यह घटना कुछ पुरानी है, लेकिन वीडियो अब वायरल हुआ है इसलिये कुछ आरोपियों के दूसरे राज्यों में भागने की जानाकारी भी मिल रही है। (Manipur Women Paraded News Update)

जब इस सम्बंध में मीडिया कर्मियों ने स्थानीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से पूछा गया तो उन्होंने भी कुछ आरोपियों के दूसरे राज्यों में भाग जाने की आशंका से इनकार नहीं किया है। लेकिन वायरल वीडियो में आरोपियों की तस्वीरें साफ़ दिख रही हैं, इसलिये बच पाना मुश्किल है।
यह भी पढ़ें- कैथल में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण पर गुर्जर और राजपूत समाज के बीच तनाव, नहीं पहुँचे शिक्षा मन्त्री अनावरण करने