Maratha Protest Update: 9 दिनों से अरक्षण के लिये अनशन पर बैठे मनोज जरांगे ने शिंदे के मंत्रियों से बात करके अपना अनशन किया समाप्त, सरकार को दिया 2 माह का समय

Maratha Protest Update: मनोज जरांगे ने राज्य की शिंदे सरकार को इस मसले का हल निकालने के लिये 2 माह का समय देते हुए अनशन समाप्त कर दिया है। लेकिन

 

मुम्बई: Maratha Protest Update- मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जारांगे ने राज्य के मंत्रियों से बातचीत के बाद अपना 9 दिन पुराना अपना अनशन ख़त्म कर दिया है। मनोज जरांगे ने मुद्दा सुलझाने के लिये सरकार को 2 माह का समय दिया है।Maratha Protest Update

लेकिन मनोज जरांगे ने महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों की ओर से अनशन स्थगित करने के लिये मनाने के बाद कहा कि “जब तक सभी मराठों को आरक्षण नहीं मिल जाता है, वे तब तक अपने घर में प्रवेश नहीं करेंगे। (Maratha Protest Update)

बता दें कि मराठा आरक्षण प्रोटेस्ट को लेकर महाराष्ट्र में जारी हिंसा को रोकने के लिये बुधवार को ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई गयी। मीटिंग करीब ढाई घंटे तक चली. इसमें सभी पार्टियों ने ‘मराठा आरक्षण’ का समर्थन किया। (Maratha Protest Update)

इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जरांगे पाटिल से भूख हड़ताल समाप्त करने की गुज़ारिश की थी, मीटिंग में इस बात पर भी सहमति जताई गयी कि राज्य में क़ानून व्यवस्था नहीं। मनोज जरांगे पाटील ने भूख हड़ताल समाप्त करने से इनकार करते हुए पानी पीना भी छोड़ दिया था। (Maratha Protest Update)

लेकिन अब उन्होंने राज्य की शिंदे सरकार को इस मसले का हल निकालने के लिये 2 माह का समय देते हुए अनशन समाप्त कर दिया है। लेकिन मनोज जारंगे मराठा आरक्षण की माँग पर अडिग हैं और कह रहे हैं कि हर मराठा को आरक्षण दिलाने के बाद ही वे अपने घर में प्रवेश करेंगे।
ये भी पढ़ें- मराठा आरक्षण आन्दोलन की आग हुई और तेज़, मनोज जरांगे ने ‘सर्वदलीय प्रस्ताव’ ठुकराते हुए अब पानी भी त्यागा

(Maratha Protest Update)

Author: Farhad Pundir (Editor & Owner)