अजब-ग़ज़ब: Marriage Broken In 7 Hours: कोर्ट मैरिज करने के बाद 1300 किलोमीटर दूर ससुराल जाते समय दुल्हन बीच में ही शादी तोड़कर घर वापस आ गयी दुल्हन। कहा बहुत दूर है ससुराल

अजब-ग़ज़ब: Marriage Broken In 7 Hours: कोर्ट मैरिज करने के बाद 1300 किलोमीटर दूर ससुराल जाते समय दुल्हन बीच में ही शादी तोड़कर घर वापस आ गयी, ‘कहा बहुत दूर है ससुराल’

 

 

वाराणसी, (यूपी): Marriage Broken In 7 Hours- कभी आपने सुना है कि किसी लड़के या लड़की ने सिर्फ़ ससुराल ज़्यादा दूर होने के कारण शादी तोड़ दी हो? लेकिन एक ऐसा अजीबोग़रीब मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के वाराणसी से, जहाँ वाराणसी से राजस्थान के बीकानेर बिहाई एक लड़की ने कोर्ट मैरिज के मात्र 7 घण्टे बाद ही शादी सिर्फ़ इसलिये तोड़ दी कि ससुराल बहुत दूर है।Marriage Broken In 7 Hours

बता दें कि जब वाराणसी की एक लड़की और बीकानेर का लड़का कोर्ट मैरिज करने के बाद 1300 किलोमीटर दूर बीकानेर के लिये चल पढ़े तो दुल्हन ने रास्ते में ही 400 किलोमीटर चलने के बाद बीच रास्ते में ही शादी तोड़कर सिर्फ़ इसलिये घर वापिस चली आयी कि उसकी ससुराल तो बहुत दूर है 1300 किलोमीटर, उसे इतनी दूर वाले लड़के के साथ शादी नहीं रखनी। (Marriage Broken In 7 Hours)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार वाराणसी की रहने वाली लड़की वैष्णवी की शादी राजस्थान के बीकानेर निवासी रवि नाम के लड़के के साथ हुई थी। लड़की और उसकी माँ का कहना है कि लड़का पक्ष के लोगों द्वारा पहले बताया गया था कि उनका घर यहीं यूपी के प्रयागराज में है, लेकिन वह तो लड़की को बीकानेर ले जा रहे थे।” इसके बाद कोर्ट मैरिज हुई और फ़िर विवाह की सभी रस्में पूरी हुई। (Marriage Broken In 7 Hours)

इसके बाद जब दुल्हन की विदाई हुई तो रास्ते में पता चला कि दूल्हा पक्ष प्रयागराज का नहीं बल्कि राजस्थान के बीकानेर का रहने वाला है, जो कि 1300 किलोमीटर दूर है। लगभग 400 किलोमीटर दूर चलने के बाद जब दूल्हा और बाराती एक ढाबे पर खाना खाने के लिये रुके तो दुल्हन ने वहाँ मौजूद पुलिसकर्मियों को देखकर रोना शुरु कर दिया। पुलिस और दूल्हे पक्ष के लोगों ने दुल्हन को बहुत समझाया लेकिन नहीं मानी।

और दुल्हन ने किसी भी सूरत में आगे जाने से बिल्कुल ही इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने दूल्हे और बारातियों से बातचीत कि आख़िर यह माजरा है क्या? दूल्हा पक्ष द्वारा कोर्ट मैरिज के कागज़ात दिखाये। और बताया कि लड़की को नहीं पता था कि उसकी शादी 1300 किलोमीटर दूर हुई है। इसके बाद दुल्हन की माँ को फ़ोन किया गया तो दुल्हन की माँ भी यह बात सुनकर नाराज़ हो गयी। (Marriage Broken In 7 Hours)

इसके बाद और दुल्हन और उसकी माँ दोनों ने ही लड़के और उसके बारातियों को साफ़ इंकार कर दिया कि उन्हें यह शादी नहीं रखनी है। इसके बाद पुलिस ने दुल्हन को वापस वाराणसी लौटा दिया, और दूल्हा अपने बारातियों के साथ अपने बीकानेर लौट गये। इस प्रकार यह शादी मात्र 7 घण्टों में टूट गयी। (Marriage Broken In 7 Hours)
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में एक तेज़ रफ़्तार बस के खाई में गिरने से 16 यात्रियों की मौत और 30 यात्री गम्भीर रूप से घायलBangladesh Bus Accident

You may also like...