Mass Murder in Beetla Village Jalandhar: पंजाब के जालंधर में व्यक्ति ने अपनी पत्नी, बेटे, बेटी और सास, ससुर को जलाकर की हत्या, पाँचों को नींद में ज़िन्दा जलाया

Mass Murder in Beetla Village Jalandhar: पंजाब के जालंधर में व्यक्ति ने अपनी पत्नी, बेटे, बेटी और सास, ससुर को जलाकर की हत्या, पाँचों को नींद में ज़िन्दा जलाया

 

जालंधर: Mass Murder in Beetla Village Jalandhar- पंजाब के जालंधर ज़िले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। दरअसल जालंधर के बीटला गाँव में एक युवक ने मायके में आयी हुई अपनी पत्नी, बेटे, बेटी और सास, ससुर सहित 5 लोगों की जलाकर हत्या कर दी है। सभी को युवक ने सोते हुए ज़िन्दा जलाकर मार दिया है।Mass Murder in Beetla Village Jalandhar

इंसान से हैवान बने युवक ने उस समय आग लगायी जब सभी लोग एक ही कमरे में गहरी नींद में सोये हुए थे। आग लगाने के बाद कमरे के सारे दरवाजे-खिड़की बंद कर दिए। जिससे किसी को बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला। इस दर्दनाक घटना से इलाके में दशहत का माहौल बना हुआ है। (Mass Murder in Beetla Village Jalandhar)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार आरोपी पति काली सिंह का पत्नी से किसी बात पर विवाद चल रहा था बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही परमजीत कौर अपने बच्चों को लेकर मायके के गांव बीटला आई हुई थी। इसी बीच सोमवार रात बीती रात उसका पति काली सिंह भी उसे लेने आ पहुँचा।

लेकिन महिला के पिता सुरजन सिंह बेटी को उसके साथ भेजने से इनकार कर दिया। इस बात को लेकर आरोपी इतना गुस्सा हो गया कि जब पूरा परिवार सोया हुआ था तो कमरे को बाहर से लॉक कर दिया। फिर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी। सभी चीखते रहे लेकिन आरोपी को कोई तरस नहीं आया। (Mass Murder in Beetla Village Jalandhar)

जानकारी के अनुसार सुबह जैसे ही लोगों को आग की लपटें और बदवू का अहसास हुआ तो वह अपने घरों से बाहर आये। जब ग्रामीणों ने घर के अन्दर का हाल देखा तो वह हैरान रह गये कमरे से 5 शव पूरी तरह से राख हो चुके थे। इसी बीच आरोपी चिल्ला चिल्लाकर कह रहा था कि अपनी आँखों के सामने ही उसने अपनी पत्नी, बेटी, बेटा, सास और ससुर को जिंदा जला दिया। (Mass Murder in Beetla Village Jalandhar)

इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना देकर पुलिस को बुलाया। लेकिन आरोपी तब तक फरार हो चुका था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। (Mass Murder in Beetla Village Jalandhar)
यह भी पढ़ें- केदारनाथ में गरूड़चट्टी में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में 7 लोगों की मौत7 People Died In Kedarnath Helicopter Crash

You may also like...