Mathura 3 Children Drowned to death: मथुरा में तालाब में नहाने गये एक ही परिवार के 3 बच्चों की डूबकर हुई मौत, एक साथी को बचाने के चक्कर में डूबे अन्य 2 बच्चे

Mathura 3 Children Drowned to death: मथुरा में तालाब में नहाने गये एक ही परिवार के 3 बच्चों की डूबकर हुई मौत, एक साथी को बचाने के चक्कर में डूबे अन्य 2 बच्चे

 

 

मथुरा: Mathura 3 Children Drowned to death- यूपी के मथुरा से एक बहुत दु:खद घटना होने की ख़बर है। यहाँ एक तालाब में नहाने गये एक ही परिवार के 3 बच्चों की डूबकर मौत हो गयी है। बताया जा रहा है पहले एक बच्चा डूबने लगा इसके बाद 2 उसे बचाने के चलते डूब गये।Mathura 3 Children Drowned to death

बच्चों के डूबने की सूचना मिलते ही गाँव वाले तालाब की ओर दौड़ पढ़े, ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से तीनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला। एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत से पीड़ित परिवार सहित पूरे गाँव में कोहराम मच गया। (Mathura 3 Children Drowned to death)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह घटना मथुरा के गोवर्धन विकासखण्ड की मगोर्रा ग्राम पंचायत का है। यहाँ 10 वर्षीय सोनू, 7 वर्षीय पंकज व 6 वर्षीय मोनू पुत्र सुन्दर गाँव में ही एक तालाब पर नहाने गये थे, दौरान नहाते समय एक सोनू नाम के एक बच्चे का पैर फ़िसल गया और जब वह गहरे पानी में डूबने लगा तो 2 अन्य भाई उसे बचाने का प्रयास करने लगे और इस प्रयास में वे दोनों भी डूब गये।

हालांकि तीनों बच्चों को गोताखोरों की सहायता से बाहर निकालकर हॉस्पिटल लाया गया लेकिन चिकित्सकों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया। (Mathura 3 Children Drowned to death)

यह भी पढ़ें- शर्मनाक- शिवसेना नेता संजय राउत ने टीवी चैनल के रिपोर्टर के माइक पर थूका? Viral Video पर मचा हँगामा 

Author: Farhad Pundir(Farmat)