Last updated on 2023-07-20
Mathura Child Theft Matter: मथुरा रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ बच्चा फ़िरोज़ाबाद से बरामद,औलाद की चाह ने बीजेपी पार्षद दम्पत्ति को बना दिया अपराधी
मथुरा/फ़िरोज़ाबाद: Mathura Child Theft Matter- यूपी के मथुरा रेलवे स्टेशन से विगत 24 अगस्त को चोरी हुआ बच्चा यूपी के फ़िरोज़ाबाद में गंज चौराहे के समीप रहने वालीं एक महिला बीजेपी पार्षद के घर से बरामद हो गया है। जानकारी के मुताबिक़ मथुरा के परखम ग्राम निवासी महिला जब 24 अगस्त की सुबह मथुरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म 9 पर सो रही थी तो वहाँ से उसका बच्चा ग़ायब हो गया था।
महिला ने बच्चे के ग़ायब होने की सूचना GRP को दी। जब GRP ने CCTV कैमरों के फुटेज देखे तो वीडियो में एक व्यक्ति बच्चे को ले जाते हुए दिखायी दिया। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर बच्चा चोर की पहचान करते हुए पकड़ा तो चोर ने बताया कि बच्चे को तो फ़िरोज़ाबाद निवासी एक दम्पत्ति को बेच दिया है। (Mathura Child Theft Matter)
जिसके बाद पुलिस की एसओजी टीम ने फ़िरोज़ाबाद नगर निगम की महिला पार्षद दम्पत्ति के घर छापा मारा तो घर से अबोध बच्चा बरामद कर लिया। और चोरी का बच्चा ख़रीदने के आरोप में पुलिस महिला पार्षद के पूरे परिवार को उठाकर मथुरा ले गई है। और अब पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि इस पार्षद दम्पत्ति ने सीधे तौर पर बच्चा चोर से नहीं ख़रीदा बल्कि इन्हें इनके रिश्तेदार ने दिया है। (Mathura Child Theft Matter)
यह भी पढ़ें- देहरादून के डोईवाला में युवक ने अपने परिवार के 5 लोगों का गला काटकर की हत्या, मारने से पहले किया पूजा पाठ