Mathura Eidgah Case Court Decision: बड़ी ख़बर- मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और ईदगाह केस पर कोर्ट का आया बड़ा निर्णय, जानिये किस पक्ष को लगा है झटका?

Mathura Eidgah Case Court Decision: बड़ी ख़बर- मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और ईदगाह केस पर कोर्ट का आया बड़ा निर्णय, जानिये किस पक्ष को लगा है झटका?

 

 

मथुरा: Mathura Eidgah Case Court Decision: उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि और ईदगाह से जुड़े 13.37 एकड़ भूमि के सर्वे पर आज (शनिवार) को कोर्ट ने अपना बड़ा निर्णय सुनाया है। ADJ षष्ठम की कोर्ट में हुई सुनवायी के दौरान कोर्ट ने इस मामले को सुनने योग्य ही नहीं माना है।Mathura Eidgah Case Court Decision

बता दें कि कोर्ट में एक पक्ष द्वारा याचिका दायर कर ईदगाह की भूमि के सर्वे की सर्वे की माँग गई थी, जबकि ईदगाह पक्ष की माँग थी कि यह मामला सुनवायी योग्य है अथवा नहीं..बस कोर्ट में इसकी बहस चाहता था। लेकिन आज कोर्ट द्वारा मामले को सुनवायी योग्य न मानने के निर्णय के बाद हिन्दू पक्ष को झटका लगा है। (Mathura Eidgah Case Court Decision)

बता दें कि ठाकुर महेन्द्र प्रताप सिंह ने सिविल जज सीनियर डिवीज़न की कोर्ट में मथुरा में ईदगाह की 13.37 एकड़ भूमि को श्रीकृष्ण जन्मभूमि की बताते हुए ईदगाह को हटाने की माँग की याचिका डाली थी। इस याचिका पर सिविल जज सीनियर डिवीज़न के न्यायाधिकारी ने पहले मामले के स्थायित्व पर सुनवायी संबंधी आदेश कर दिया। (Mathura Eidgah Case Court Decision)

यह मामला सुनवायी हेतु ADJ षष्ठम की कोर्ट में आ गया था। जिसके बाद ADJ षष्ठम की कोर्ट ने दोनों ही पक्षों की बहस सुनी गयी। जिसके बाद ईदगाह की भूमि पर अमीन सर्वे के सम्बन्ध में सुनवायी करने की माँग को कोर्ट ने यह कहते हुए ख़ारिज कर दिया कि मामला सुनवायी योग्य ही नहीं है। (Mathura Eidgah Case Court Decision)

अमर उजाला की एक रिपोर्ट अनुसार पक्षकार एडवोकेट महेन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि उनका रिवीज़न प्रार्थना पत्र कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है, लेकिन इससे पूर्व भी कोर्ट इसे ख़ारिज कर चुकी थी। अन्य मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार अब वे उच्च न्यायालय में अपील दायर करेंगे करेंगे। (Courtesy Amar Ujala)

यह भी पढ़ें- मोदी सरनेम वाले उन्ही विवादित शब्दों के साथ अब भाजपा नेता का ट्वीट हुआ वायरल, काँग्रेस ने कहा ‘लो अब कराओ इस पर मानहानि का मुक़दमा दर्जModi Surname Controversy

You may also like...