Mathura Firecracker Market Fire: मथुरा पटाख़ा बाज़ार अग्निकाण्ड में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 10, शनिवार को 3 और घायलों ने तोड़ा दम

Mathura Firecracker Market Fire: आज शनिवार को 3 और घायलों ने दम तोड़ दिया। दिल्ली AIMS में उपचार के दौरान हाथरस के युवक, राया की बच्ची व नौहझील के किशोर ने दम तोड़ दिया। बता दें कि यह हादसा 6 दिन पूर्व हुआ था

 

मथुरा: Mathura Firecracker Market Fire- यूपी के मथुरा में राया थानाक्षेत्र के पटाख़ा बाज़ार में हुए भीषण अग्निकाण्ड में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार एक बच्ची और एक किशोर सहित और 3 की और मौत होने से यह आंकड़ा बढ़कर 10 हो गया है।Mathura Firecracker Market Fire

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इस हादसे में झुलसे लोगों की मौत का सिलसिला अभी रुकने का नाम नहीं रहा है। आज शनिवार को 3 और घायलों ने दम तोड़ दिया। दिल्ली AIMS में उपचार के दौरान हाथरस के युवक, राया की बच्ची व नौहझील के किशोर ने दम तोड़ दिया। बता दें कि यह हादसा 6 दिन पूर्व हुआ था। (Mathura Firecracker Market Fire)

जानकारी के अनुसार अनिल पुत्र सुल्तान निवासी बमनई, मुरसान, हाथरस ने अपने भाई ठाकुरदास व सुशील के साथ गोपाल बाग में पटाख़ा की अस्थाई दुकान लगायी थी। हादसे में झुलसने के बाद ठाकुरदास व सुशील की मंगलवार को ही मौत हो गयी थी। शनिवार तड़के अनिल ने भी दम तोड़ दिया। (Mathura Firecracker Market Fire)

लेकिन अब जो मीडिया में हादसे की ताज़ा अपडेट आ रही है, उसके अनुसार आज शनिवार को एक बच्ची और एक किशोर सहित और 3 और झुलसे लोगों की और मौत होने से मौतों का आँकड़ा बढ़कर 10 हो गया है। (Mathura Firecracker Market Fire)
…..स्रोत: अमर उजाला
ये भी पढ़ें- श्मशान आयी नाटकबाज़ पत्नी पति का कफ़न हटाकर सेल्फी ली, वीडियो बनायी और चली गयी, लोग रह गये अवाक

Author: Farhad Pundir (Editor & Owner)