Mathura Man Thrashes Child To Death: व्यक्ति ने 5 साल के बच्चे की कर दी सड़क पर पटक-पटककर हत्या, यूपी के मथुरा की घटना- देखें Viral वीडियो
मथुरा: Mathura Man Thrashes Child To Death- यूपी में बच्चों व महिलाओं के विरुद्ध अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक ताज़ा मामला सामने आया यूपी के मथुरा जनपद से,जहाँ एक व्यक्ति ने सड़क पर चलते-चलते एक 5 वर्षीय मासूम बच्चे की पटक-पटककर हत्या कर दी।
इस पूरे घटनाक्रम का दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आया है। जिसमे साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे एक अधेड़ उम्र का एक व्यक्ति एक महिला से बच्चे को छीनकर उसे सड़क पर पटकता हुआ नज़र आ रहा है। (Mathura Man Thrashes Child To Death)
घटना CCTV में कैद हो गई। इसमें, बीच बाज़ार में बच्चा सड़क पर खेलता दिखायी दे रहा। तभी पीछे से लुंगी पहने एक व्यक्ति आता है, और वह पहले एक अन्य व्यक्ति से टकराता है। इसके बाद दौड़कर बच्चे के पास जाता है। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, व्यक्ति ने बच्चे के के दोनों पैर पकड़े और उठा-उठाकर कई बार ज़मीन पर पटक देता है।
यह घटना शनिवार शाम लगभग 06:30 बजे की बतायी जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार राधाकुंड सामुदायिक केन्द्र के नज़दीक 5 वर्षीय बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था। कि तभी अचानक एक व्यक्ति वहाँ आता है और बच्चे का पैर पकड़ कर ज़मीन पर पटक देता है। (Mathura Man Thrashes Child To Death)
इस घटना को अंजाम देकर जैसे ही आरोपी भागने लगता है तो लोग ने दौड़कर आरोपी को पकड़ लेते हैं और आरोपी व्यक्ति की जमकर पिटाई कर देते हैं। इसी बीच अति गम्भीर रूप से घायल बच्चे ने वहीं मौके पर ही दम तोड़ दिया। (Mathura Man Thrashes Child To Death)
मीडिया रिपोर्ट्स में मथुरा के SP देहात के हवाले से बताया जा रहा है कि “आरोपी भिंड का रहने वाला है, लोगों की पिटाई से वह घायल है, और उसका उपचार चल रहा है। आरोपी अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। पुलिस बच्चे के शव को अपने क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु भिजवा दिया है।” (Mathura Man Thrashes Child To Death)
उधर मृतक बच्चे के पिता हरपाल का कहना है, शनिवार शाम के समय घटनास्थल से लगभग 500 मीटर दूर मैंने अपना ठेला लगाया था। अचानक कुछ लोगों ने बताया कि तुम्हारे बच्चे को कोई सड़क पर पटक पटककर मार रहा है। मैं ठेला छोड़कर दौड़ते हुए आया..
लेकिन जब तक मैं वहाँ पहुँचा तो तब तक बेटा मर चुका था। लोगों ने मुझे बताया कि मेरे बच्चे अंकित को आरोपी ऐसे ज़मीन पर पटक रहा था, जैसे कि कोई निर्जीव वस्तु को पटक रहा हो। (Mathura Man Thrashes Child To Death)
यह भी पढ़ें- जुआ खेलते हुए पैसा ख़त्म हुआ तो व्यक्ति ने दाँव में लगा दी पत्नी और जीत गया बड़ा भाई, पंचायत में भी नहीं सुलझा विवाद