Mathura Meena Masjid: मथुरा में शाही ईदगाह के बाद अब हिन्दू महासभा ने मीना मस्जिद को हटाने के लिये कोर्ट में दाख़िल की याचिका

Mathura Meena Masjid: मथुरा में शाही ईदगाह के बाद अब हिन्दू महासभा ने मीना मस्जिद को हटाने के लिये कोर्ट में दाख़िल की याचिका

मथुरा: Mathura Meena Masjid-
देश में एक-एक करके बड़ी-बड़ी ईदगाहों और मस्जिदों पर विवाद खड़ा करने के क्रम में उत्तर प्रदेश के मथुरा के शाही ईदगाह के विचाराधीन मामले के बीच मीना मस्जिद को हटाने की माँग को लेकर अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा स्थानीय अदालत में याचिका दायर कर दी गयी है।Mathura Meena Masjid

सोमवार को हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने यह याचिका दायर की। इस याचिका में याचिकाकर्ता ने ने दावा है कि कटरा केशवदेव मन्दिर की 13.37 एकड़ भूमि के ही एक भाग पर ही यह मौजूदा मीना मस्जिद बनी है, इसलिये इस मस्जिद को मन्दिर की भूमि से हटाया जाये। अदालत ने भी इस मुक़दमे को पंजीकृत कर लिया है। (Mathura Meena Masjid)

अब इस मामले की सुनवायी के लिये अदालत द्वारा आगामी 26 अक्टूबर की तारीख़ निर्धारित की गयी है। इस मुक़दमे में उत्तर प्रदेश सुन्नी सेन्ट्रल वक़्फ बोर्ड के अध्यक्ष व मथुरा मीना मस्जिद प्रबन्ध कमेटी के सचिव को प्रतिवादी बनाया गया है। इस वाद में अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा दलील दी गयी है कि, केशवदेव मन्दिर की भूमि के ही एक भाग पर यह मीना मस्जिद बना ली गयी। (Mathura Meena Masjid)

याचिकाकर्ता का कहना है कि “उन्होंने पहले ही प्रतिवादियों से इस मस्जिद को हटाने के लिये भी कहा था, लेकिन प्रतिवादियों (मस्जिद प्रबंधन) ने इसे नहीं हटाया गया।” याचिकाकर्ता ने कहा कि “वादी को उक्त अवैध निर्माण को (मीना मस्जिद) रूकवाने और हटवाने का पूर्णअधिकार है।” (Mathura Meena Masjid)
यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी मामले में वाराणसी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में मुस्लिम पक्ष की अर्जी हुई ख़ारिज, हिन्दुओं के पक्ष में आया कोर्ट का निर्णयGyanvapi Case

You may also like...