Mau Male Goat Missed Train: यूपी के मऊ से मुम्बई जाने के लिये निकले बकरे की रेलवे की लापरवाही के चलते छूटी ट्रेन, मायूस होकर गाँव लौटा

Mau Male Goat Missed Train: यूपी के मऊ से मुम्बई जाने के लिये निकले बकरे की रेलवे की लापरवाही के चलते छूटी ट्रेन, मायूस होकर गाँव लौटा

 

मऊ: Mau Male Goat Missed Train- यूपी के मऊ जनपद में रेलवे की लापरवाही के चलते एक बकरा मुम्बई जाने से वंचित रह गया। बकरे की ट्रेन मिस होने के बारे में जानकार रेल पैसेंजर्स के बीच यह बक़रा कौतूहल का विषय बना हुआ है।Mau Male Goat Missed Train

इस 60 किलोग्राम वज़नी बकरे को मऊ से मुम्बई के कल्‍याण तक की यात्रा करनी थी। लेकिन रेलवे की तरफ़ से बकरे का स्‍थान बुक होने बाद भी ट्रेन में उसकी ट्रेन यात्रा रद्द हो गयी, और बकरा निराश होकर अपने गाँव लौट आया। (Mau Male Goat Missed Train)

दरअसल मऊ रेलवे पार्सल घर पर कल (शुक्रवार को) एक 60 किलोग्राम वज़नी बकरे को पार्सल के रूप में मऊ से मुम्बई के कल्याण स्टेशन के लिये बुक किया गया था। लेकिन बुक होने के बाद जब यह बकरा रेलवे प्लेटफार्म पर पहुँचा तो कुछ कागज़ी त्रुटि को ठीक कराने के चलते ट्रेन ही छूट गयी। वहीं इसी बीच यह बकरा यात्रियों के लिये एक आकर्षक का केन्द्र बन गया। (Mau Male Goat Missed Train)

आपको बता दें कि मूलरूप से आज़मगढ़ जनपद के बिलरियागंज के रहने वाले अतीक मुख़्तार शेख नाम के व्यक्ति जो कि अब मुम्बई में ही रहते हैं, वे शुक्रवार को मुहम्मदाबाद गोहना के अलाउद्दीनपुर से एक 60 किलोग्राम वज़नी बकरा ख़रीदकर बलिया- दादर एक्सप्रेस ट्रेन से मुम्बई ले जाना चाह रहे थे। (Mau Male Goat Missed Train)
यह भी पढ़ें- यूपी के ग़ाज़ियाबाद में 1 किलोमीटर दूर तक बाइक को घसीटता ले गया कार ड्राइवर, सड़क उठती चिंगारियां देख लोग चिल्लाते रहेGhaziabad Bike stuck in Car Viral Video

You may also like...