Maulana Arshad Madani Statement On Bajrang Dal: मौलाना अरशद मदनी ने कहा ‘बजरंग दल पर प्रतिबन्ध लगाकर अपनी 70 वर्ष पुरानी ग़लती सुधारना चाहती है काँग्रेस, काँग्रेस ने पहले बहुत सी ग़लतियां की इसलिये आज सत्ता से बाहर है

Maulana Arshad Madani Statement On Bajrang Dal: मौलाना अरशद मदनी ने कहा ‘बजरंग दल पर प्रतिबन्ध लगाकर अपनी 70 वर्ष पुरानी ग़लती सुधारना चाहती है काँग्रेस, काँग्रेस ने पहले बहुत सी ग़लतियां की इसलिये आज सत्ता से बाहर है

 

 

 

नई दिल्ली: Maulana Arshad Madani Statement On Bajrang Dal- कर्नाटक में बजरंग दल पर प्रतिबन्ध लगाने के मुद्दे पर जमीयत उलेमा-ए-हिन्द राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा है कि “काँग्रेस की लचकदार पालिसी के कारण ही आज (केन्द्र की) सत्ता से बाहर हो गयी है ।”Maulana Arshad Madani Statement On Bajrang Dal

मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि कर्नाटक राज्य में सिर्फ़-ओ- सिर्फ़ मुस्लिमों के विरुद्ध नफ़रत फ़ैलाकर चुनाव लडा गया, लेकिन कर्नाटक की जनता ने अपना देकर नफ़रत को हरा दिया है। अरशद मदनी ने यह बात मुम्बई के आज़ाद मैदान में आयोजित जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के अधिवेशन में बोलते हुए कही। (Maulana Arshad Madani Statement On Bajrang Dal)

मौलाना अरशद मदन हसनी ने कहा कि “हम न ही चुनाव लड़ते हैं,और न ही किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन करते हैं। लेकिन हमें अपने देश से पनाह मोहब्बत है, और हम अपने देश को फ़लता-फूलता देखना चाहते है।”

इस अवसर पर मौलाना अरशद मदनी काँग्रेस पार्टी पर हमलावर होते हुए कहा कि काँग्रेस में भी कुछ सांप्रदायिक ताक़तें थी, जिन्होंने देश को बड़ा नुकसान पहुँचाया। उन्ही ग़लतियों और अपनी लचकदार पालिसी के कारण ही आज काँग्रेस (केन्द्र की) सत्ता से बाहर हो गयी है। मदनी ने कहा कि बजरंग दल पर बैन लगाकर अब काँग्रेस अपनी 70 वर्ष पुरानी ग़लती को सुधार सकती है।”

मौलाना मदनी ने कहा कि “हमारे बुज़ुर्गों ने जिस देश के लिये क़ुर्बानियां दी हैं, आज उसी देश में हमारा जीना मुश्किल किया जा रहा है, जो काँग्रेस आज कह रही है कि हम बजरंग दल पर लगायेंगे..अगर 70 वर्ष पहले ही इन ताक़तों को रोक दिया जाता तो आज काँग्रेस का यह हाल ही न होता।” (Maulana Arshad Madani Statement On Bajrang Dal)

अरशद मदनी ने हिन्दुत्वादियों द्वारा भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाये जाने के मुद्दे पर कहा कि “जो लोग देश को हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात कर रहे हैं, वे सब लोग ग़द्दार हैं। अगर हिन्दू राष्ट्र की माँग करने वाले गद्दार नहीं तो मुस्लिम देश की माँग करने वाले भी गद्दार नहीं कहलायेंगे।”
यह भी पढ़ें- फुटबॉल स्टेडियम में मची भगदड़ में 9 लोगों की मौत और 500 से अधिक घायल, स्टेडियम में एन्ट्री को लेकर मची भगदड़El Salvador Football Stadium Tragedy

You may also like...