MCD Polls Result: MCD चुनाव में AAP की जीत पर केजरीवाल ने कहा ‘दिल्ली की सफ़ाई के लिये प्रधानमन्त्री का आशीर्वाद चाहता हूँ

MCD Polls Result: MCD चुनाव में AAP की जीत पर केजरीवाल ने कहा ‘दिल्ली की सफ़ाई के लिये प्रधानमन्त्री का आशीर्वाद चाहता हूँ

 

नई दिल्ली: MCD Polls Result- दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली ज़बरदस्त जीत के लिये जनता को बधाई देते हुए कहा कि “दिल्ली की सफ़ाई के लिये केन्द्र सरकार और प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का आशीर्वाद चाहता हूँ।”MCD Polls Result

दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि “इतनी बड़ी जीत के लिये दिल्ली के लोगों को बधाई..दिल्ली के लोगों ने अपने बेटे और अपने भाई (केजरीवाल) को इस लायक़ समझा कि इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी दे दी।” उन्होंने कहा कि “लोगों ने हमें शिक्षा, स्वास्थ्य व बिजली की ज़िम्मेदारी दी थी जिसे हमने बख़ूबी कर दिखाया है।” (MCD Polls Result)

और जो आज दिल्ली के लोगों ने हमें सफ़ाई करने, भ्रष्टाचार दूर करने और पार्कों को ठीक करने की ज़िम्मेदारी दी है, इस ज़िम्मेदारी को भी वे बख़ूबी अन्जाम देंगे।” अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि “जितने प्रत्याशी जीते हैं उन सबको बहुत-बहुत बधाई, हम सबको मिलकर काम करना है।” (MCD Polls Result)

उन्होंने कहा कि “मेरी सभी से अपील है कि राजनीति आज तक थी, हमें मिलकर काम करना है.. मैं भाजपा और काँग्रेस सभी का सहयोग चाहता हूँ।” केजरीवाल ने कहा कि “जिन लोगों ने हमें वोट दिया उनका बहुत बहुत धन्यवाद और जिन्होंने उनको वोट नहीं दिया है, उनसे मेरा कहना है कि..पहले आपका काम करेंगे।” (MCD Polls Result)

अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि “हमें दिल्ली को ठीक करने के लिये केन्द्र सरकार का सहयोग चाहिये। मैं प्रधानमन्त्री मोदी जी से दिल्ली आशीर्वाद चाहता हूँ। हमें दिल्ली का कूड़ा साफ़ करना है, भ्रष्टाचार को दूर करना है और लूटपाट ख़त्म करनी है।” केजरीवाल ने कहा “जैसे हमने सरकार में दिल्ली साफ़ की है, वैसे ही नगर निगम को साफ़ करना है।”
यह भी पढ़ें- बेंगलुरु में बीच सड़क 6 लोगों ने एक युवक को घेरकर पत्थरों से मार-मारकर उतारा मौत के घाट- देखें ये Viral VideoBengaluru Mob Lynching

You may also like...