Press "Enter" to skip to content

Meerut Fake Army Colonel Arrested: यूपी के मेरठ में सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला फ़र्ज़ी कर्नल हुआ गिरफ़्तार

Farhad Pundir (Editor & Owner) 0

Meerut Fake Army Colonel Arrested: यूपी के मेरठ में सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला फ़र्ज़ी कर्नल हुआ गिरफ़्तार

 

मेरठ: Meerut Fake Army Colonel Arrested- उत्तर प्रदेश के मेरठ में STF की टीम ने एक फ़र्ज़ी सेना के कर्नल को गिरफ़्तार करने में सफ़लता प्राप्त की है। सेना की वर्दी पहनकर घूमने वाला यह फ़र्ज़ी कर्नल अपने बेटे के साथ मिलकर नौकरी के नाम पर ठगी का गोरख धंधा चलाता आ रहा था। ये ही नहीं यें अब तक लगभग 1 दर्ज़न युवाओं से करोड़ों रुपये की ठगी भी कर चुकेहैं।

Meerut Fake Army Colonel Arrested

STF के SP बृजेश सिंह ने बताया कि “गंगानगर के कसेरू बक्सर का रहने वाला सत्यपाल सिंह यादव पुत्र करण सिंह सेना में चालक पद से रिटायर हुआ था। वह पुणे में तैनात कर्नल डी.एस चौहान की गाड़ी चलाता था। लेकिन रिटायर होने के बाद सत्यपाल सिंह ने कर्नल डी.एस चौहान के नाम की ही फ़र्ज़ी प्लेट बनवायी। (Meerut Fake Army Colonel Arrested)

कर्नल की वर्दी पहनकर एक फ़र्ज़ी फोटो ID भी तैयार कर ली, और इसके बाद उसने सेना में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं का ठगना शुरुकर दिया। वह स्वयं का नाम कर्नल डी.एस चौहान बताकर अपनी पोस्टिंग पुणे में बताता था। और इस प्रकार आरोपी ने बहुत से बेरोज़गार युवाओं से मोटी रक़म लेकर उनको फ़र्ज़ी नियुक्ति पत्र भी दे दिये। (Meerut Fake Army Colonel Arrested)

यह फ़र्ज़ी कर्नल पिछले 7 वर्षो में उसने बहुत से बेरोज़गार युवाओं से ठगी करके करोड़ों रुपये की रक़म की ठगी कर चुका है।  शिकायत मिलने पर STF और मिलिट्री इंटेलीजेंस सत्यपाल सिंह के पीछे लगी थी। वहीं सोमवार को साक्ष्य मिलने के बाद आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है।  (Meerut Fake Army Colonel Arrested)

आरोपी के पास से कर्नल डी.एस चौहान नाम का फ़र्ज़ी परिचय पत्र भी बरामद हुआ है, इसके अलावा आरोपी के पास से 5 ज्वाइनिंग लेटर, 5 स्टैम्प्स, 1 प्रिंटर, एक कर्नल की वर्दी और 1 फ़र्ज़ी परिचय पत्र भी बरामद हुआ है। पुलिस की पकड़ में आने के बाद आरोपी ने बताया कि “इन वर्षों में उसने उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, पंजाब, हरियाणा आदि कई राज्यों के सैकड़ों युवाओं के साथ ठगी है। (Meerut Fake Army Colonel Arrested)

सत्यपाल के इस फर्ज़ीवाड़े के खेल में उसका बेटा रजत उर्फ़ देवेन्द्र बजी शामिल है। वह अपने कंप्यूटर/लैपटॉप पर टाइप कर ज्वाइनिंग लेटर का प्रिंट निकालता था और उसे स्पीड पोस्ट करता था। सत्यपाल सेना भर्ती केन्द्र कर्नल के रूप में लड़कों को अपने जाल में फँसाता था, और रजत इसके आगे का काम संभालता था। (Meerut Fake Army Colonel Arrested)

आरोपी सत्यपाल के विरुद्ध वर्ष-2019 में भी मेरठ में IPC की धारा 420, 406, 506 के अन्तर्गत मामला दर्ज हुआ। STF के SSP ने सत्यपाल के इस धोखाधड़ी के खेल का अनावरण करते हुए बताया कि “आरोपी सत्यपाल ने सुनील यादव व उसकी बहन पूनम कुमारी को सेना में LDC क्लर्क के पद पर नौकरी दिलाने का लालच दिया…. (Meerut Fake Army Colonel Arrested)

और सत्यपाल ने इसके लिये सुनील से 2 वर्ष पहले 16 लाख रुपये लिये थे। सत्यपाल ने सुनील व उसकी बहन पूनम के नाम पर मई में ज्वाइनिंग लेटर जारी किया था। ज्वाइनिंग लेटर सुनील के घर इस्माइलपुर, बुलन्दशहर में स्पीड पोस्ट से भेजा गया था। (Meerut Fake Army Colonel Arrested)

सुनील व पूनम ज्वाइनिंग लेटर मिलने पर बड़े उत्साहित हुए और वे दोनों 7 मई को ज्वाइनिंग लेटर के साथ लखनऊ रिक्रूटमेंट ऑफिस हेडक्वार्टर पहुँचे तो यहाँ उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पूरा खेल समझ में आ गया। क्योंकि उन्हें जानकारी दी गये कि यह ज्वाइनिंग लेटर फ़र्ज़ी है। इसके बाद उन्होंने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी।
(समाचार स्रोत: Hamara Ghaziabad)
ये भी पढ़ें- दोगुनी आय का इन्तज़ार करते हुए महाराष्ट्र में पिछले मात्र 8 माह में ही 685 किसानों ने की आत्महत्या, कृषि मन्त्री के गृह जनपद बीड में सबसे अधिक मौतें