Meerut Mafia Badan Singh Baddo: अतीक़ परिवार के बाद अब मेरठ के माफ़िया बदन सिंह ‘बद्दो’ का तो नम्बर नहीं? योगी सरकार ने ‘बद्दो’ की इनाम राशि बढ़ाकर की दोगुनी 5 लाख रुपये
Meerut Mafia Badan Singh Baddo: अतीक़ परिवार के बाद अब मेरठ के माफ़िया बदन सिंह ‘बद्दो’ का तो नम्बर नहीं? योगी सरकार ने ‘बद्दो’ की इनाम राशि बढ़ाकर की दोगुनी 5 लाख रुपये
लखनऊ: Meerut Mafia Badan Singh Baddo- यूपी की योगी सरकार की माफियाओं पर कार्यवाही लगातार जारी है। इसी कड़ी में अब प्रदेश की योगी सरकार द्वारा मेरठ के माफ़िया बदन सिंह बद्दो की इनाम राशि 2.5 लाख रुपये को बढ़ाकर 5 लाख रुपये यानि दोगुना कर दी गयी है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार राज्य कर प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने गुरुवार को इस मामले में शासनादेश जारी किया है। बता दें कि योगी सरकार द्वारा प्रदेश के 66 माफ़ियाओं की सूची में में मेरठ के माफ़िया बदन सिंह ‘बद्दो’ का नाम भी शामिल है। मेरठ के टी.पी नगर निवासी बदन सिंह ‘बद्दो’ पिछले 4 वर्षों से फ़रार चल रहे है। (Meerut Mafia Badan Singh Baddo)
जानकारी के अनुसार बदन सिंह ‘बद्दो’ 28 मार्च 2019 को मेरठ पुलिस कर्मियों को नशीला पदार्थ देकर फ़रार हो गया था। बदन सिंह ‘बद्दो’ को वेस्ट यू.पी का बड़ा और चर्चित अपराधी माना जाता है। बताया जाता है कि माफ़िया बदन सिंह ‘बद्दो’ पर 47 से अधिक मुक़दमें दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें- आज़म ख़ान वाली विधानसभा सीट से जीते भाजपा विधायक आकाश सक्सेना को हाईकोर्ट से जारी हुआ नोटिस, आकाश सक्सेना की विधायिकी पर मंडराया ख़तरा?