Meerut News: मेरठ में महिला ने छेड़छाड़ के विरोध में युवक का होंठ काटकर किया अलग, पुलिस ने होंठ किया पैकेट में सील, युवक हुआ हॉस्पिटल में भर्ती
Meerut News: मेरठ में महिला ने छेड़छाड़ के विरोध में युवक का होंठ काटकर किया अलग, पुलिस ने होंठ किया पैकेट में सील, युवक हुआ हॉस्पिटल में भर्ती
मेरठ: (6 फरवरी 2023) Meerut News- एक बड़ी हैरान कर देने वाली ख़बर उत्तर प्रदेश के मेरठ ज़िले से, जहाँ बदनीयती से एक युवक ने पकड़कर ज़बरन चुम्बन लेना चाहा तो महिला ने विरोध स्वरूप युवक का होंठ ही जिस्म से अलग अलग कर दिया। इसके बाद महिला ने शोर मचाया तो आसपास से लोग इकट्ठा हुए और आरोपी को पुलिस हवाले कर दिया। फ़िलहाल घायल युवक हॉस्पिटल में भर्ती है।
यह मामला मेरठ के दौराला थानाक्षेत्र के पनवाड़ी वानी गाँव का है। दौराला पुलिस के अनुसार गाँव पनवाड़ी गलके जंगल में रविवार की शाम को एक महिला अपने खेत में काम कर रही थी, कि इसी दौरान थाना इंचोली क्षेत्र के अन्दावली गाँव का रहने वाला मोहित पुत्र मूलचन्द खेत में काम कर रही महिला के पास आया और बदनीयती से महिला को पकड़कर चुम्बन करने लगा। लेकिन अपने बचाव में महिला ने साहस दिखाते हुए अपने दांतों से युवक का होठ काट लिया। (Meerut News)
होंठ कटते ही युवक लहुलुहान हो गया। इसके बाद महिला ने शोर मचा दिया, शोर सुनकर महिला के परिजन और अन्य लोग मौक़े पहुँचे और आरोपी युवक की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने युवक का कटा होंठ पैकेट में सील करके घायल आरोपी युवक को इलाज के लिये हॉस्पिटल में भर्ती कराया। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार महिला ने अपने साथ हुई इस ज़बरदस्ती और छेड़छाड़ को लेकर युवक के ख़िलाफ़ थाने में तहरीर दी। (Meerut News)
बताया जा रहा है कि इस दौरान जहाँ घायल आरोपी युवक अपनी ग़लती क़ुबूल करते हुए कान पकड़कर महिला से माफ़ी माँगी तो वहीं घटना की जानकारी मिलने पर आरोपी के परिजन भी थाने पहुँचे और युवक की इस हरकत पर पीड़ित महिला और परिजनों से माफ़ी माँगी। दौराला पुलिस ने महिला द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के विरुद्ध धारा-323, 504, 506 में मामला दर्ज कर लिया है। (Meerut News)
(Desh Duniya Today)