Meerut Student Shot Dead: यूपी के मेरठ में 12 वीं कक्षा के छात्र की गोली मारकर हत्या, खेत में मिली ख़ून से लतपथ लाश, मेरठ के मवाना की घटना

Meerut Student Shot Dead: यूपी के मेरठ में 12 वीं कक्षा के छात्र की गोली मारकर हत्या, खेत में मिली ख़ून से लतपथ लाश, मेरठ के मवाना की घटना

 

मवाना: Meerut Student Shot Dead- मेरठ के थाना मवाना क्षेत्र में एक 12वीं कक्षा के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। छात्र की लाश ख़ून से लथपथ खेत में पड़ी मिली है। छात्र की हत्या से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है।Meerut Student Shot Dead

Meerut Crime News: मेरठ के थाना मवाना क्षेत्र के गांव मीवा में गांव की रंजिश में 12वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ग्रामीणों ने छात्र हर्ष का गोली लगा खून से लथपथ शव…..(Meerut Student Shot Dead)

एक खेत में पड़ा देखा गया, लोगों ने इसकी जानकारी छात्र के परिजनों को दी। बेटे हर्ष की हत्या की जानकारी होते ही पिता सुरेन्द्र और अन्य परिजनों में हाहाकार मच गया, और परिजन बदहवास हालत में खेत की ओर दौड़ पड़े। (Meerut Student Shot Dead)

सूचना पर मवाना थाना पुलिस मौक़े पर पहुँची, छात्र हर्ष के सिर में गोली मारकर हत्या की गयी। हालांकि मौक़े से पुलिस को कोई हथियार नहीं मिला है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुँचकर जाँच की। मवाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। (Meerut Student Shot Dead)

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में यात्रियों से भरी बस पलटने की घटना में 5 यात्रियों की दर्दनाक मौत और 25 यात्री घायल

Author: Farhad Pundir(Farmat)