Meerut TP Nagar 3 Died Due to Suffocation: मेरठ में ठंड से बचने के लिये परिवार ने सुलगाया कोयला, दम घुटने से पति, पत्नी और 4 वर्षीय बेटी की मौत

Meerut TP Nagar 3 Died Due to Suffocation: मेरठ में ठंड से बचने के लिये परिवार ने सुलगाया कोयला, दम घुटने से पति, पत्नी और 4 वर्षीय बेटी की मौत

 

 

मेरठ: Meerut TP Nagar 3 Died Due to Suffocation- मेरठ के टीपीनगर थानाक्षेत्र के शम्भूनगर में बीती रात (शनिवार) कमरे में कोयला सुलगाने से के बाद दम घुटने से एक परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गयी है। मरने वालों में पति, पत्नी और 4 वर्षीय बच्ची शामिल हैं।

Meerut TP Nagar 3 Died Due to Suffocationमीडिया रिपोर्ट्स अनुसार जब रविवार अपराह्न 04:00 बजे तक भी इस परिवार के लोग बाहर नहीं आये तो मकान मालिक ने किसी अनहोनी की आशंका के चलते दरवाज़ा तोड़कर देखा तो कमरे में दम्पत्ति मरे पड़े थे, जबकि 4 साल की बेटी की साँसें चल रही थी, बच्ची को आनन-फ़ानन में KMC हॉस्पिटल ले जाया गया, जहाँ पर बच्ची ने भी दम तोड़ दिया। (Meerut TP Nagar 3 Died Due to Suffocation)

सूचना पर पहुँची पुलिस ने शवों का पंचनामा कर परिवार के तीनों शवों को मोर्चरी में रखवा दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार मेरठ के शम्भूनगर स्थित मकान नम्बर-171 में आलोक बंसल पुत्र स्वर्गीय रामदयाल बंसल अपनी पत्नी, माता और पुत्र के साथ रहते है। आलोक बंसल खुद एक ऑटो मोबाइल फ़ाइनेंस कम्पनी चलाते हैं। (Meerut TP Nagar 3 Died Due to Suffocation)

आलोक बंसल के यहाँ घर में ही नेपाल निवासी 38 वर्षीय चन्द्र पिछले 5 वर्षों से अपनी पत्नी राधा व 4 वर्षीय पुत्री अंजलि के साथ रहते आ रहे थे। चन्द्र जो कि आलोक बंसल के घर में ही खाना बनाने का कार्य करता था तो वहीं चन्द्र की पत्नी राधा घर में सफ़ाई का कार्य करती थी। (Meerut TP Nagar 3 Died Due to Suffocation)

आलोक बंसल के अनुसार वह अपने परिवार के साथ शनिवार की रात लगभग 08:45 बजे नये साल की पार्टी मनाने के हेतु होटल में चले गये, और नौकर चन्द्र और पत्नी राधा भी घर के सब काम निपटाकर ऊपर अपने कमरे में सोने चले गये थे। जब उन्होंने अगले दिन चन्द्र को फ़ोन मिलाया तो उसने फ़ोन नहीं उठाया। (Meerut TP Nagar 3 Died Due to Suffocation)

लेकिन जब 04:00 बजे तक भी चन्द्र और उसकी पत्नी में से कोई भी ऊपर के कमरे से नीचे आया तो उन्होंने ऊपर जाकर आवाज़ लगाई। लेकिन जब कमरे में कोई हलचल नहीं हुई तो आलोक बंसल ने किसी अनहोनी की आशंका2 के चलते दरवाज़ा तोड़कर देखा तो नौकर चन्द्र और पत्नी राधा दोनों मृत पड़े हुए थे और उनकी 4 वर्षीय बेटी की कुछ सांसें चल रही थी। (Meerut TP Nagar 3 Died Due to Suffocation)

आलोक बंसल ने पुलिस को हादसे की सूचना दी और आनन-फ़ानन में बच्ची को KMC हॉस्पिटल लेकर गये, लेकिन बच्ची ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मौक़े पर पहुँची पुलिस ने तीनों मृतकों का पंचनामा भरकर मोर्चरी पहुँचाया। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर जाकर कमरे से सैंपल लिये। (Meerut TP Nagar 3 Died Due to Suffocation)
यह भी पढ़ें- राजस्थान के पाली में सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, कई लोग घायल, रेलवे ने जारी किये हेल्पलाइन नम्बरTrain Derailed In Rajasthan

You may also like...