Meerut Viral Video: OMG! मेरठ में बिल्कुल फ़िल्मी स्टाइल में एक तेज़ रफ़्तार कंटेनर कैसे कार को मीलों तक घसीटकर ले गया- देखें हैरान कर देने वाला वीडियो

Meerut Viral Video: OMG! मेरठ में बिल्कुल फ़िल्मी स्टाइल में एक तेज़ रफ़्तार कंटेनर कैसे कार को मीलों तक घसीटकर ले गया- देखें हैरान कर देने वाला वीडियो

 

 

Meerut Viral Video: (13 फरवरी 2023) आप जैसे ख़तरनाक स्टंट्स अकसर फ़िल्मों देखतें हैं वह बनावटी होते हैं, लेकिन यूपी के परतापुर से जो एक वायरल वीडियो सामने आयी है वह किसी फ़िल्मी स्टंट से कम नहीं है। यहाँ नशे में धुत एक ड्राइवर अपने कंटेनर के आगे एक कार को तेज़ गति के साथ बिल्कुल फ़िल्मी स्टाइल में मीलों तक घसीटकर ले गया। कार के भीतर चार लोग भी मौजूद थे।Meerut Viral Video

हालाँकि सड़क किनारे खड़े लोग ट्रक ड्राइवर को चिल्ला चिल्लाकर कंटेनर को रुकवाने का प्रयास करते रहे लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ और ड्राइवर कंटेनर को तेज़ी के साथ ऐसे चलाता रहा जैसे ट्रक के आगे कोई कार घिसट ही नहीं रही हो। किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला तो वायरल हो गया। (Meerut Viral Video)

लेकिन अच्छी बात यह रही कि इस कार में जो 4 लोग बैठे हुए थे, उन्हें कोई चोट नहीं आयी है, कंटेनर के आगे घिसटती कार में बैठे चारों लोग बिल्कुल सुरक्षित रहे। पुलिस ने जैसे कैसे कंटेनर का पीछा करते हुए कंटेनर को रोका और कार को कंटेनर के आगे से अलग करते हुए आरोपी ड्राइवर को गिरफ़्तार कर लिया है। (Meerut Viral Video) देखें वीडियो

यह भी पढ़ें- अल्लाह और ओम एक ही है…मौलाना अरशद मदनी के इस बयान पर जैन धर्मगुरु ने लोकेश मुनि के मंच छोड़ाJamiat 34th Adhiveshan

You may also like...