Mehbooba Mufti On War: दुनिया तमाशा देख रही है और फिर शिकायत करेगी बढ़ रहा है टेररिज्म- महबूबा मुफ्ती

Mehbooba Mufti On War: इज़राइल छोटे छोटे मासूम बच्चों को मार रहा है, जिसे नरसंहार कहा जाता है। लेकिम हैरानी की बात है कि आज पूरी दुनिया तमाशा देख रही है, और फ़िर कहा जायेगा कि दुनिया भर में आतंकवाद बढ़ रहा है”

Mehbooba Mufti On War: जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व PDP (पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने इज़राइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध पर इज़राइल को निशाने पर लेटे हुए कहा कि इज़राइल बिल्कुल वैसा ही नरसंहार कर रहा है….Mehbooba Mufti On War

जैसा नाज़ियों ने उनके साथ किया था।” महबूब मुफ़्ती ने दुनिया भर के मुस्लिम देशों को इस अन्याय पर विचार करने की बात कही। उन्होंने कहा “फ़िलिस्तीन के मुद्दे को सुलझाने हेतु अमेरिका जैसे देशों को सामने आना चाहिये।” (Mehbooba Mufti On War)

PDP नेता महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि “जैसा संहार होलोकॉस्ट में इज़राइल के लोगों के साथ नाज़ियों ने किया था बिल्कुल वैसा ही व्यवहार आज इज़राइल द्वारा फ़िलिस्तीन के साथ किया जा रहा है।’ (Mehbooba Mufti On War)

फ़र्क बस इतना है कि होलोकॉस्ट में गैस चैम्बर प्रयोग होते थे और आज बमों का प्रयोग हो रहा हैं।” महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि “इज़राइल छोटे छोटे मासूम बच्चों को मार रहा है, जिसे नरसंहार कहा जाता है। लेकिम हैरानी की बात है कि आज पूरी दुनिया तमाशा देख रही है, और फ़िर कहा जायेगा कि दुनिया भर में आतंकवाद बढ़ रहा है।”

महबूबा मुफ़्ती ने आगे कहा कि “इज़राइल ने फ़िलिस्तीन की भूमि पर क़ब्ज़ा किया हुआ है, लेकिन इज़राइल फ़िलिस्तीन की क़ब्ज़ायी हुई भूमि वापस करने के बजाये फिलिस्तीन में क़त्लेआम मचाये हुए है।” (Mehbooba Mufti On War)
ये भी पढ़ें- ग़ाज़ा के हॉस्पिटल पर हुए हमले में 500 लोगों की मौत होने पर पीएम मोदी का आया बयान, पढ़े क्या कहा….?

Author: Farhad Pundir (Editor & Owner)