Metal Objects Found In Moga Patient Stomach: OMG! पंजाब के एक व्यक्ति के पेट से ऑपरेशन के दौरान निकले ईयरफोन, नट, बोल्ट, स्क्रू, राखी, माला, सेफ़्टी पिन, लॉकेट….
मोगा (पंजाब): Metal Objects Found In Moga Patient Stomach- एक बड़ी हैरान कर देने वाली ख़बर पंजाब के मोगा शहर से, जहाँ एक 40 वर्षीय व्यक्ति पेट दर्द की शिकायत लेकर हॉस्पिटल पहुँचा और उसने डॉक्टर को बताया कि कुछ दिन से उसे बुखार और उल्टियों की दिक्कत है। लेकिन जब डॉक्टर ने व्यक्ति की मेडिकल जाँच के लिये एक्सरे (X-Ray) टेस्ट किया तो…..
एक्सरे रिपोर्ट देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गये। दरअसल एक्सरे रिपोर्ट में व्यक्ति के पेट में ईयरफोन, पेंच, नट, बोल्ट, राखी, माला, सेफ्टी पिन और लॉकेट सहित बहुत सी चीज़े दिखायी दी। इसके बाद जब लगभग 3 घण्टों तक चली सर्जरी में डॉक्टरों ने व्यक्ति के पेट से यें सभी न खाये जाने वाली चीज़े बड़ी मात्रा में निकली। (Metal Objects Found In Moga Patient Stomach)
‘इण्डिया टुडे’ से जुड़े पत्रकार तन्मय समांता की एक रिपोर्ट के अनुसार यह घटना पंजाब के मोगा शहर के मेडिसिटी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की है। 26 सितम्बर को यहाँ कुलदीप सिंह नाम का एक 40 वर्षीय व्यक्ति हॉस्पिटल पहुँचा, जिसे बहुत तेज़ बुखार था और उल्टियां भी हो रही थी। साथ ही उसके पेट में बहुत तेज़ भी था। (Metal Objects Found In Moga Patient Stomach)
मरीज कुलदीप सिंह ने डॉक्टर को बताया कि उसे पिछले 2 साल से रुक रुक कर पेट में दर्द होता रहता है। हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर ने बताया कि व्यक्त का एक्सरे (X-Ray) करने पर उसके पेट के अन्दर लॉकेट, चेन, नट, बोल्ट, ईयरफोन जैसी बहुत सी मेटल की चीज़ें मिलीं जिसके बाद बिना देरी किये ऑपरेशन करने का निर्णय किया गया। (Metal Objects Found In Moga Patient Stomach)
इसके बाद डॉक्टरों ने व्यक्ति कुलदीप सिंह के पेट का ऑपरेशन करके मेटल की सभी चीज़े बाहर निकाली। हालाँकि सेफ़्टी पिन और पेंच जैसी नुकीली चीज़ों ने पेट की आँतों में घाव बना दिये हैं, जिन्हें ठीक होने में अभी थोड़ा समय लगेगा। हालाँकि मरीज अभी वेंटिलेटर पर है। डॉक्टरों के अनुसार कुलदीप सिंह को पिका डिसॉर्डर की बीमारी हैं.. (Metal Objects Found In Moga Patient Stomach)
यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें इस बीमारी का शिकार व्यक्ति ऐसी चीज़ों को भी खा लेते है, जो खाने की नहीं होती। मरीज के परिजनों ने बताया कि कुलदीप सिंह के पेट में ये सब मेटल चीज़ें कैसे पहुँची, उन्हें इस बारे कुछ नहीं पता है, लेकिन कुलदीप सिंह मानसिक रूप से पीड़ित है। (Metal Objects Found In Moga Patient Stomach)
ये भी पढ़ें- बीजेपी सांसद मेनका गाँधी के आरोप ‘गायों को कसाइयों को बेच देता है ISKCON’ पर ISKCON की ओर से आयी प्रतिक्रिया