Mewat Police detained Bittu Bajrangi: खुद को शान्तिप्रिय बताने वाले बिट्टू बजरंगी को मेवात की CIA पुलिस ने लिया हिरासत में, नूंह हिंसा के संबंध में पूछताछ जारी
नई दिल्ली: Mewat Police detained Bittu Bajrangi- हरियाणा के नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को मंगलवार को मेवात CIA पुलिस ने हिरासत में लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार बिट्टू बजरंगी को अभी मात्र पूछताछ के लिये उठाया गया है, अभी तक़ पुलिस ने कोई उसकी अरेस्टिंग नहीं दिखायी है।
लगभग 2 सप्ताह पहले बिट्टू बजरंगी ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में दावा किया था कि, नूंह में शोभा यात्रा के उपद्रवियों ने साजिश के तहत दंगा किया। बिट्टू बजरंगी ने बताया कि उसे कई दिनों से सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिल रही थी। (Mewat Police detained Bittu Bajrangi)
उसे मेवात आने को लेकर धमकाया जा रहा था। इसलिये उसने एक वीडियो पोस्ट कर आने की बात कही थी। उसे नहीं पता था कि उपद्रवियों ने इस तरह की तैयारी कर रखी थी। बिट्टू बजरंगी ने यह भी बताया था कि हमने वहाँ पर शान्ति से जलाभिषेक किया, और मेरे पास कोई हथियार नहीं था। (Mewat Police detained Bittu Bajrangi)
अगर किसी के हाथ में हथियार होगा वो लाइसेंसी ही होगा। जब पहाड़ियों से फ़ायरिंग होने लगी। तब हमारे लोगों ने हथियार निकाले और अपनी बहन बेटियों की रक्षा के लिये हवाई फ़ायरिंग की गयी थी, न कि किसी को मारने के बिट्टू बजरंगी ने कई लोगों के नाम का ख़ुलासा करते हुए आरोप लगाया कि, उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। (Mewat Police detained Bittu Bajrangi)
बता दें कि बिट्टू बजरंगी हरियाणा फ़रीदाबाद का रहने वाला है, और इसका असली नाम राजकुमार है। बिट्टू बजरंगी अपने आपको शान्तिप्रिय और गौ-रक्षक बताता है। बिट्टू बजरंगी गौ-रक्षा बजरंग फोर्स नामक एक संगठन का अध्यक्ष है। (Mewat Police detained Bittu Bajrangi)
इस संगठन ने ही ब्रजमण्डल यात्रा में आने का आह्वान करने वाले पोस्टर्स बाँटे थे। बता दें कि बिट्टू बजरंगी के विरुद्ध नामजद FIR दर्ज हुई है, और उसके बाद ही मेवात CIA पुलिस ने बिट्टू बजरंगी को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया है। आशंका है कि इसकी अब इसकी अरेस्टिंग भी सकती है। (Mewat Police detained Bittu Bajrangi)
यह भी पढ़ें- क्या अब हरियाणा में सरकार तय करेगी कि लड़के या लड़की को किस गाँव और किस खानदान में शादी करनी है या नहीं?