Mexico 18 People Died In Road accident: मैक्सिको में हाइ-वे पर बस पलटने से 3 बच्चों सहित 18 लोगों की हुई मौत जबकि 27 लोग गम्भीर रूप से घायल

Mexico 18 People Died In Road accident: मैक्सिको में हाइ-वे पर बस पलटने से 3 बच्चों सहित 18 लोगों की हुई मौत जबकि 27 लोग गम्भीर रूप से घायल

 

दक्षिणी मेक्सिको: Mexico 18 People Died In Road accident- दक्षिणी में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे में 3 बच्चों सहित 18 लोगों की मौत हो गयी।जानकारी के अनुसार यह बस यहाँ से वेनेजुएला व हैती के प्रवासियों को ले जा रही थी।

Mexico 18 People Died In Road accident

इस बस दुर्घटना में 2 महिलाओं व 3 बच्चों सहित कुल 18 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि इस हादसे में लगभग 27 लोग घायल भी हो गये हैं। AFP की रिपोर्ट के अनुसार यह बस दुर्घटना मेक्सिको के पड़ोसी राज्य प्यूब्ला की सीमा के समीप स्थित टेपेलमे सिटी में हुई। (Mexico 18 People Died In Road accident)

ओक्साका राज्य में अटॉर्नी जनरल के कार्यालय के अनुसार इस हादसे में 13 पुरुष, 2 महिलाएं व 3 बच्चे शामिल हैं। हादसे में घायल 27 लोगों को उपचार हेतु नज़दीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस सम्बंध में मेक्सिको की राष्ट्रीय इमीग्रेशन एजेंसी ने बताया कि ‘इस बस में 55 विदेशी नागरिक सवार थे। (Mexico 18 People Died In Road accident)

आपको बता दें कि आमतौर पर अमेरिका-मैक्सिकों की सीमा तक जाने की कोशिश में अलग-अलग देशों के हज़ारों प्रवासी बसों, ट्रेलरों में यात्रा करते हैं। जबकि यहाँ की यात्रा को ख़तरनाक माना जाता है। और कई बार ऐसी दुर्घटनायें हो जाती है। (Mexico 18 People Died In Road accident)

पिछले रविवार को भी यहाँ चियापास में क्यूबा के प्रवासियों को ले जा रहा एक मालवाहक ट्रक पलट गया था, जिसमें 10 क्यूबाई प्रवासियों की मौत होने और लगभग 2 दर्ज़न लोग घायल हो गये थे। (Mexico 18 People Died In Road accident)
ये भी पढ़ें- एशियन गेम्स में भारत के 100 मेडल्स जीतने पर प्रधानमन्त्री मोदी ने कहा ‘हमारे दिलों को गर्व से भर दिया है खिलाड़ियों ने

Author: Farhad Pundir(Farmat)