Mexico Bus Accident 18 People Dies: मेक्सिको में एक सड़क दुर्घटना में 18 लोगों की मौत, बस के गहरी खाई में गिरने से हुई दुर्घटना, बस में कुछ भारतीय थे मौजूद
मेक्सिको: Mexico Bus Accident 18 People Dies- मेक्सिको के उत्तर-पश्चिमी राज्य में गुरुवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत हो गयी है, यहाँ एक यात्री बस के खड्ड में गिरने से यह बड़ी दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना में 18 लोगों की मौत हो गयी है।
मीडिया रिपोर्ट्स में स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया जा रहा है कि बस में ज़्यादातर विदेशी यात्री सवार थे। यह बस मेक्सिको सिटी से अमेरिकी सरहद के समीप तिजुआना जा रही थी। (Mexico Bus Accident 18 People Dies)
इस बस में भारत, डोमिनिकन गणराज्य व अफ्रीकी देशों के लगभग 42 यात्री सवार थे। मृतकों में 3 नाबालिग भी शामिल हैं, इसके अलावा इस घटना में 22 लोग घायल भी हुए। यह बस जिस खड्ड में गिरी वह लगभग 40 मीटर अर्थात 131 फीट गहरा था। (Mexico Bus Accident 18 People Dies)
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार मृतकों की पहचान की जा रही है। और घायलों को उपचार हेतु हॉस्पिटल ले जाया गया है। बस चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है। संदेह है कि चालक बस बहुत तेज़ चला रहा था, जिससे यह हादसा हुआ है। (Mexico Bus Accident 18 People Dies)