Mexico Mass Shooting 18 Killed: मैक्सिको में बन्दूकधारियों ने अंधाधुंध फ़ायरिंग कर 18 लोगों को उतारा मौत के घाट, मृतकों में मेयर और पुलिस अधिकारी भी शामिल

Mexico Mass Shooting 18 Killed: मैक्सिको में बन्दूकधारियों ने अंधाधुंध फ़ायरिंग कर 18 लोगों को उतारा मौत के घाट, मृतकों में मेयर और पुलिस अधिकारी भी शामिल

 

मेक्सिको: Mexico Mass Shooting 18 Killed- एक बड़ी ख़बर मैक्सिको से जहाँ कुछ बन्दूकधारियों ने सैन मिगुएल तोतोलापन में सिटी हॉल और पास के एक घर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने की घटना में 18 लोगों को मौत हो गयी, इस घटना में मैक्सिको सिटी के मौजूदा मेयर पूर्व मेयर की भी मौत हो गयी है।

घटना के संबंध में मेक्सिको के स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि “संगठित अपराध से जुड़े बन्दूकधारियों ने साउथ-ईस्ट मेक्सिको के ‘सैन मिगुएल तोतोलापन में सिटी हॉल’ और उसके पास के एक घर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने की घटना में कम से कम 18 लोग मारे गये, जबकि 3 लोग घायल हो गये। (Mexico Mass Shooting 18 Killed)

इस घटना की जो तस्वीरें सामने आयी हैं, जिनमें सिटी हॉल की दिवारों पर गोलियों के सैकड़ों निशान दिखायी दे रहे हैं।
वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में रक्तरंजिश दृश्य दिखाई दे रहा है, जिस में कम से कम 10 लोगों के शव एक ही स्थान पड़े दिख रहे हैं। (Mexico Mass Shooting 18 Killed)Mexico Mass Shooting 18 Killed

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार घटना में हताहतों की संख्या के अंदाज़ों की ख़बरों के बीच राज्य के अटॉर्नी जनरल के कार्यालय ने 18 लोगों के मरने की पुष्टि की है। घटना में मारे गये लोगों में मेयर कॉनराडो मेंडोज़ा, उनके फादर और पूर्व मेयर जुआन मेंडोजा व पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। (Mexico Mass Shooting 18 Killed)

इस जघन्य वारदात को अन्जाम देकर सभी बन्दूकधारी भागने में कामयाब रहे। अब पुलिस CCTV फुटेज और जगह-जगह नाकाबंदी कर आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं। लेकिन अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है। पुलिस इस घटना को एक सुनियोजित साजिश मान रही है।
यह भी पढ़ें- ऑल्‍ट न्यूज़ के संस्‍थापक पत्रकार प्रतीक सिन्‍हा और मोहम्‍मद जुबैर नोबेल शांति पुरस्‍कार लिस्ट में शामिल, शुक्रवार को की जायेगी नोबल पुरस्कार की घोषणाAlt News Founders in Nobel Prize List

You may also like...