Mexico Otic Hurricane: मेक्सिको में बुधवार को आये ‘ओटिस’ तूफ़ान से भारी तबाही, 27 लोगों की मौत और बड़ी संख्या में लोग हुए घर से बेघर

Mexico Otic Hurricane: मेक्सिको में बुधवार को आये ‘ओटिस’ तूफ़ान से भारी तबाही, 27 लोगों की मौत और बड़ी संख्या में लोग हुए घर से बेघर

 

Mexico Otic Hurricane: मेक्सिको के दक्षिणी राज्य ग्युरेरो के तट पर बुधवार को आये भयंकर तूफान ओटिस (Otic) में बड़े पैमाने पर जान-माल का नुकसान हुआ है।इस तूफ़ान में बड़ी संख्या में लोग घर से बेघर हो गये, और कम से कम 27 लोगों की मृत्यु होने की ख़बर है।

Mexico Otic Hurricane

इस सम्बंध में मेक्सिको की सुरक्षा व नागरिक सुरक्षा सचिव रोज़ा आइसेला रोड्रिग्ज ने कहा कि “अब यह तूफ़ान कमज़ोर पड़ चुका है। ओटिस तूफ़ान ने देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक अकापुल्को रिसॉटर् इलाक़े में बहुत नुकसान पहुँचाया है।

मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर ने अपनी डेली प्रेसकांफ्रेंस में Otic तूफान से हुए जान-ओ- माल की क्षति पर खेद व्यक्त किया। संघीय विद्युत आयोग के कर्मी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति और दूरसंचार व्यवस्था बहाल करने की कोशिश में लगे हुए है।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश से नोएडा आयी 1 बच्चे की माँ सोनिया को मिला न्याय, कोर्ट ने पति सौरभ को दिया घर में साथ रखने का आदेश

Author: Farhad Pundir (Editor & Owner)