Minister Prahlad Patel Dirty Video Call: अजब-ग़ज़ब: केन्द्रीय मन्त्री को ही ठगों ने न्यूड वीडियो कॉल कर ब्लैकमेल करने का किया प्रयास, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया अरेस्ट
नई दिल्ली: Minister Prahlad Patel Dirty Video Call- आजकल देश में ठगों द्वारा लोगों को महिलाओं से न्यूड कॉल कराकर ब्लैकमेल करने का खेल धलल्ले से चल रहा है। लेकिन हद तो तब हो गयी जब ठगों ने केन्द्रीय मन्त्री प्रह्लाद पटेल के साथ ही सेक्सटॉर्शन करने का प्रयास किया।
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने राजस्थान के 2 लोगों को अरेस्ट किया है। जानकारी के अनुसार दोनों ही आरोपी राजस्तान के भरतपुर के रहने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार मिनिस्टर प्रह्लाद पटेल के निजी सचिव आलोक मोहन ने विगत जून माह के अन्तिम सप्ताह में दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी। (Minister Prahlad Patel Dirty Video Call)
मीडिया रिपोर्ट्स में दिल्ली पुलिस के अधिकारी के हवाले से बताया जा रहा है कि ‘दोनों आरोपियों के नाम मोहम्मद वकील व मोहम्मद साहेब हैं, जिन्हें अरेस्ट कर लिया गया है और इस गैंग का मुख्य आरोपी मोहम्मद साबिर अभी फ़रार है, पुलिस इसकी भी तलाश में जुटी है। (Minister Prahlad Patel Dirty Video Call)
जाने कैसे काम करता है यह ठग गैंग?
इस गैंग के लोग अपनी महिला साथियों से किसी को भी वीडियो कराते हैं, जब दूसरी तरफ़ कोई कॉल रिसीव करता है और जब तक मामले को समझने का प्रयास करता है तो यें ठग लोग उसकी स्क्रीन वीडियो रिकॉर्ड कर लेते हैं उसके आधार पर लोगों को बदनाम करने का प्रयास करते हैं। (Minister Prahlad Patel Dirty Video Call)
यें ठग लोग रिकॉर्ड की गयी वीडियो के माध्यम से कॉल कर करके बदनाम करने का डर दिखाकर ब्लैकमेलिंग का धंधा करते हैं। इस प्रकार की वीडियो कॉल किसी के भी पास अकसर अचानक ही आ जाती है, और सामान्यतः लोग अपने किसी परिचित की कॉल होना समझते हुए रिसीव कर लेते हैं। (Minister Prahlad Patel Dirty Video Call)
लेकिन उसके बाद का मंज़र सामने आने के बाद कई बार तो लोगों के पैरों के तले से मानों तो ज़मीन खिसक जाती है। क्योंकि सामने या तो कोई महिला निःवस्त्र होती है या फ़िर अश्लील वीडियो चली हुई होती है, और ठग लोग इसकी स्क्रीन वीडियो रिकॉर्ड करते हुए होते हैं, जिसमें कॉल रिसीव करने वाले की फ़ोटो भी होती है। (Minister Prahlad Patel Dirty Video Call)
बता दें कि यह कोई ऐसा पहला मामला नहीं है, पिछले काफ़ी से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। और ऐसे मामलों में अक्सर बुज़ुर्गो और समाज के इज़्ज़तदार लोगों को अधिकतर टारगेट किया जाता है। और कई बार तो ठगों के चक्रव्यूह में फँसकर लोग आत्महत्या भी कर लेते हैं। यहाँ भी ‘जो डर गया.. समझो मर गया..।’ बस ऐसी कॉल आये तो तुरन्त काट दें।
यह भी पढ़ें- भारत से पाकिस्तान गयी अंजु ने इस्लाम धर्म अपनाते हुए फ़ातिमा बनकर प्रेमी नसरुल्लाह से किया निकाह