Mirzapur Road Accident News: उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में यात्रियों से भरी बस पलटने की घटना में 5 यात्रियों की दर्दनाक मौत और 25 यात्री घायल

Mirzapur Road Accident News:

 

मिर्ज़ापुर: Mirzapur Road Accident News- यूपी के मिर्ज़ापुर जनपद में आज (शुक्रवार 27-10-2023) एक दर्दनाक बस पलटने की घटना में 5 लोगों की मौत हो गयी जबकि 25 लोग घायल हो गये। यह हादसा मिर्ज़ापुर के सन्तनगर थानाक्षेत्र के ददरी बाँध के समीप हुई।

Mirzapur Road Accident News

इस हादसे में पिता पुत्र, पुत्र, महिला और बस ड्राइवर सहित 5 यात्रियों की दर्दनाक मृत्यु हो गयी, जबकि इस 25 लोग घायल हो गये। हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने घायलों को बस निकालकर तत्काल उपचार हेतु लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया। (Mirzapur Road Accident News)

दुर्घटना का शिकार हुई यह बस 31 यात्रियों को मिर्ज़ापुर से हालिया के कुशियरा जा रही थी। जैसे ही यह बस मिर्ज़ापुर के सन्तनगर थानाक्षेत्र के दादरी बाँध के समीप पहुँची तो अनियन्त्रित होकर पलट गयी।

बस के पलटते ही यात्रियों के दब जाने से चीख़-पुकार मच गयी। आसपास के लोग तुरन्त मौक़े पर पहुँची और बस में से यात्रियों को बाहर निकाला। (Mirzapur Road Accident News)

मीडिया रिपोर्ट्स में मिर्ज़ापुर ज़िलाधिकारी प्रियंका निरंजन के हवाले से बताया जा रहा है कि इस बस हादसे में 5 यात्रियों की मौत हो गयी है। ज़िलाधिकारी ने हॉस्पिटल पहुँचकर उपचाराधीन घायल लोगों का हाल जाना। (Mirzapur Road Accident News)

ये भी पढ़ें- नरोत्तम मिश्रा ने अपनी ही पार्टी की सांसद हेमा मालिनी पर दे दिया ऐसा बयान कि हो गया खड़ा बवाल, कहा कि…ने तो हेमा मालिनी तक को नचवा दिया

Author: Farhad Pundir (Editor & Owner)