एक भारतीय नौकरानी के कुकृत्य ने कुवैत में भारतीयों को किया शर्मिन्दा, किचन में लगे CCTV कैमरे से खुली भारतीय नौकरानी की करतूत-Misbehavior of an indian maid in kuwait
एक भारतीय नौकरानी के कुकृत्य ने कुवैत में भारतीयों को किया शर्मिन्दा, किचन में लगे CCTV कैमरे से खुली भारतीय नौकरानी की करतूत-Misbehavior of an indian maid in kuwait
कुवैत:
Misbehavior of an indian maid in kuwait- भारत से कुवैत में ख़ाना बनाने के काम पर गई एक नौकरानी के दूषित व्यवहार पर उसे कुवैत से निर्वासित करने की सज़ा हुई है।भारतीय नौकरानी पर आरोप है कि जिस घर में वह ख़ाना बनाने के काम पर कुवैत गई थी वह उस घर के ख़ाने में गन्दगी मिलाती थी। जब कुवैती परिवार को ख़राब और बेस्वाद ख़ाना मिलने लगा तो एक दिन घर वालों ने चुपके से अपने किचन में हिडेन CCTV कैमरा लगा दिया। (Misbehavior of an indian maid in kuwait )
लेकिन उसके बाद जो नौकरानी की करतूत सामने आयी वह बहुत ही हैरान कर देने वाली थी। कुवैती परिवार ने CCTV कैमरे की फुटेज देखते ही तुरन्त पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने उस भारतीय नौकरानी गिरफ़्तार कर लिया। हालांकि कुवैत प्रशासन ने उस भारतीय नौकरानी पर कड़ी कार्यवाही न करते हुए उसे सिर्फ़ तत्काल कुवैत से निर्वासित करने की सज़ा सुनाई है। (Misbehavior of an indian maid in kuwait )
कुवैत में भारतीय नौकरानी को अपने नियोक्ताओं के लिये तैयार किये गये भोजन में गन्दगी मिलाने के आरोप में गिरफ़्तार करने के बाद पुलिस ने काफ़ी पूछताछ की जिसमें पुलिस के सामने भारतीय नौकरानी ने पिछले एक वर्ष से ख़ाने में गन्दगी मिलाने का जुर्म क़ुबूल किया है। दरअसल कुवैती परिवार को कुछ समय से भारतीय नौकरानी का बनाया हुआ ख़ाना अजीब सा बेस्वाद लगता था। जिसकी वजह से नियोक्ता कुवैती परिवार को नौकरानी के व्यवहार पर कुछ शक से हुआ था उन्होंने उसकी गतिविधियों पर नज़र रखने के लिये किचन में CCTV कैमरा लगा दिया। (Misbehavior of an indian maid in kuwait )
कुवैती परिवार ने जब CCTV कैमरे की फुटेज देखी तो पाया कि उनकी नौकरानी एक विशेष कंटेनर से कुछ तरल अपशिष्ट पदार्थ निकाल रही थी और इसे घर के लिये बनाये भोजन और पेय में मिला रही थी। नौकरानी के इस कुकृत्य को देखने के बाद कुवैती परिवार नौकरानी को पुलिस के हवाले कर दिया। भारतीय नौकरानी ने अपने जुर्म क़ुबूल करते हुए बताया कि कि वह पिछले एक वर्ष से परिवार के भोजन में गन्दगी इसलिये मिला रही थी क्योंकि नियोक्ता परिवार ने उसे रहने के लिये ख़राब कमरा दे रखा था। (Misbehavior of an indian maid in kuwait )
इस मामले में कुवैत के सुरक्षा निदेशालय के महानिदेशक मेजर जनरल ‘अब्दीन अल-अबदीन’ ने भारतीय नौकरानी को नियोक्ताओं परिवार के साथ विश्वास का उल्लंघन करने के लिये भारत निर्वासित करने का आदेश दिया है। हालांकि कुवैती अधिकारी चाहते तो उस नौकरानी पर और भी गम्भीर आरोप लगाकर कड़ी कार्यवाही कर सकते थे लेकिन उस भारतीय नौकरानी पर मामूली सी क़ानूनी कार्यवाही करते हुए तत्काल निर्वासित करने का फ़ैसला लिया गया। (Misbehavior of an indian maid in kuwait) Courtesy: Asia News Net

Report-Farhad Pundir(Farmat)