Last updated on 2023-07-20
Missing Titanic Submarine Update: अटलांटिक महासागर में लापता पनडुब्बी में सवार सभी 5 लोगों की मौत, टाइटैनिक स्ट्रक्चर के निकट मिला पनडुब्बी का मलबा
बोस्टन: Missing Titanic Submarine Update- उत्तरी अटलांटिक में लापता पनडुब्बी में सवार सभी 5 लोगों की दु:खद मृत्यु होने की ख़बर है। लापता पनडुब्बी के तलाशी अभियान के दौरान टाइटैनिक जहाज के समीप पनडुब्बी का मलबा मिला है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यूएस कोस्ट गार्ड ने यह जानकारी दी है, यूएस कोस्ट गार्ड के रियर एडमिरल जॉन माउगर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि “टाइटन सबमरीन की खोज के दौरान लगाये गये यन्त्रो में धमाकों की आवाज़ नहीं सुनायी दी, जिससे माना जाता है कि पनडुब्बी में सवार सभी 5 यात्रियों की मौत हो गयी है।” (Missing Titanic Submarine Update)
यूएस कोस्ट गार्ड के रियर एडमिरल जॉन माउगर ने कहा कि “जब हम लापता हुई सबमरीन (पनडुब्बी) का तलाशी अभियान चला रहे थे तो हमारे पास पानी में सुनने के सभी यन्त्र मौजूद थे। हालांकि यन्त्रों में धमाकों की आवाज़ नहीं सुनायी दी।” (Missing Titanic Submarine Update)
बता दें कि अमेरिकी तटरक्षक, कनाडाई सैन्य विमान, फ्रांसीसी जहाज व टेलीगाइडेड रोबोट ने तलाशी अभियान चलाया था। अमेरिकी तटरक्षक बल और कम्पनी की तरफ़ से बताया गया कि “पनडुब्बी से स्थानीय समयानुसार रविवार सुबह 06:00 बजे जब पनडुब्बी से सम्पर्क टूटा था, उस समय उसमें 4 दिन की आक्सीजन गैस आपूर्ति बची थी। (Missing Titanic Submarine Update)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार पनडुब्बी संचालक कम्पनी ‘ओसिएनगेट’ ने अपने बयान में कहा कि “कम्पनी के CEO स्टॉकटन रश समेत पनडुब्बी में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गयी है। विदित हो कि लापता पनडुब्बी में ब्रिटिश व्यवसायी हामिश हार्डिंग, ब्रिटिश-पाकिस्तानी अरबपति शहज़ादा दाऊद व उनका बेटा सुलेमान और टाइटैनिक हादसे में मारे गये दम्पत्ति स्ट्रास और इडा की परपोती वेंडी सहित कुल 5 लोग सवार थे।
यह पनडुब्बी टाइटैनिक जहाज का मलबा दिखाने के लिये अटलांटिक महासागर में 18 जून 2023 दिन रविवार की सुबह 8 घंटों की यात्रा पर रवाना हुई थी। टाइटैनिक जहाज का मलबा केप कोड से लगभग 1450 किलोमीटर पूर्व सेंट जॉन्स, न्यूफाउंडलैंड से 644 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है। लेकिन दुःखद बाद यह रही कि यह पनडुब्बी कुछ बाद ही लापता हो गयी थी। (Missing Titanic Submarine Update)
इस पनडुब्बी को वेंडी चला रही थीं। बता दें कि वेंडी कभी टाइटैनिक जहाज में मारे गये स्ट्रास और इडा की परपोती थी जिनकी 14 अप्रैल 1912 को टाइटैनिक जहाज हादसे में मौत हो गयी थी। वर्ष-1845 में पैदा हुए स्ट्रास मैसी के एक डिपार्टमेंट स्टोर के सह मालिक थे। (Missing Titanic Submarine Update)
बताया जाता है कि टाइटैनिक जहाज के डूबते समय स्ट्रास व उनकी पत्नी इडा को टाइटैनिक के डेक पर हाथ में हाथ डाले खड़े देखा गया था। इसके 2 सप्ताह बाद बाद स्ट्रास का शव तो समुद्र में मिल गया था लेकिन उनकी पत्नी इडा का शव नहीं मिल पाया था। (Missing Titanic Submarine Update)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में बड़ा हादसा, पिथौरागढ़ में श्रद्धालुओं को ले जा रही कार खाई में गिरी, 12 लोगों की मौत होने की ख़बर