Press "Enter" to skip to content

MK Stalin Attends G20 Dinner: G20 रात्रिभोज में मोदी, बाइडेन के साथ सनातन विरोधी एमके स्टालिन की उपस्थिति से छिड़ी राजनीतिक बहस

MK Stalin Attends G20 Dinner: G20 रात्रिभोज में मोदी, बाइडेन के साथ सनातन विरोधी एमके स्टालिन की उपस्थिति से छिड़ी राजनीतिक बहस

 

नई दिल्ली: MK Stalin Attends G20 Dinner-दिल्ली में चल रहे G20 के रात्रिभोज में भाग लेने वाले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके. स्टालिन अकेले दक्षिण भारत के किसी राज्य के एकमात्र सीएम रहे। एमके स्टालिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन व प्रधानमन्त्री मोदी के साथ अपनी मुलाक़ात की फ़ोटो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा कीं हैंMK Stalin Attends G20 Dinner

अब घटनाक्रम के बाद तमिलनाडु के साथ-साथ देश में एक नई बहस सी छिड़ गयी है कि जिन्होंने सनातन धर्म पर इतनी बड़ी आपत्तिजनक बात कही है, और पीएम मोदी ने भी अपने विधायकों और सांसदों को सनातन धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों को मुँह तोड़ जवाब देने का आह्वान किया था…(MK Stalin Attends G20 Dinner)

अब वहीं सनातन धर्म का अपमान करने वाले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन G20 जैसी बड़ी मीटिंग में मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ नज़र आ रहे हैं। हालाँकि तमिलनाडु की सत्तारूढ़ DMK पार्टी ने कहा है कि “यह प्रशासनिक आधिकारिक बैठक थी।” (MK Stalin Attends G20 Dinner)

जबकि सोशल मीडिया पर कई लोगों ने G20 बैठक में भाग लेने के लिये एमके स्टालिन की आलोचना की है। क्योंकि राजनीतिक धरातल पर केन्द्र की मोदी सरकार और तमिलनाडु की DMK सरकार के बीच आजकल टकराव की स्तिथि बनी हुई है। (MK Stalin Attends G20 Dinner)

उधर एमके स्टालिन के G20 के रात्रिभोज में शामिल होने को लेकर वामपंथी सामाजिक कार्यकर्ता आर.रघुनाथ का कहना है कि “मुख्यमंत्री (एमके स्टालिन) का G20 के रात्रिभोज में शामिल होना अनावश्यक था। उन्हें भी केरल और कर्नाटक के सीएम की तरह ही यहाँ आने से बचना चाहिये था’। (MK Stalin Attends G20 Dinner)

क्यूँकि इससे तमिलनाडु की जनता के बीच अच्छा संदेश नहीं जायेगा। और ऐसी परिस्थितियों में प्रदेश की जनता को DMK द्वारा काफ़ी सफ़ाई देने की ज़रूरत पड़ेगी। हालाँकि एमके स्टालिन के कई समर्थकों का मानना है कि “उनके सीएम ने एक अन्तर्राष्ट्रीय राजनयिक बैठक में भाग लिया है, और उनकी G20 में भागीदारी प्रशासनिक व आधिकारिक थी।

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार तमिलनाडु के इण्डिया फ्रंट के नेता तमिलनाडु के सीएम एमके. स्टालिन के G 20 रात्रिभोज बैठक में शामिल होने पर पूछे जाने वाले सवालों पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं। (MK Stalin Attends G20 Dinner)
ये भी पढ़ें- मोरक्को भूकम्प त्रासदी में जान गँवाने वाले लोगों का आँकड़ा बढ़कर 2000 के पार, 1404 लोगों की स्तिथि अति गम्भीर