MLA Irfan Solanki Surrendered: सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी ने कानपुर पुलिस कमिश्नर ऑफिस में किया सरेंडर, पुलिस ने विधायक और उनके भाई को किया गिरफ़्तार

MLA Irfan Solanki Surrendered: सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी ने कानपुर पुलिस कमिश्नर ऑफिस में जाकर किया सरेंडर, पुलिस ने विधायक और उनके भाई को किया गिरफ़्तार

 

 

कानपुर: MLA Irfan Solanki Surrendered- समाजवादी पार्टी विधायक इरफ़ान सोलंकी ने अंततः कानपुर पुलिस कमिश्नर ऑफिस में पहुँचकर सरेंडर कर ही दिया है। इरफ़ान सोलंकी के साथ उनके भाई को भी पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। इरफ़ान सोलंकी पर IPC की धारा 420, 467, 468 व धारा-120 सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।MLA Irfan Solanki Surrendered

विधायक इरफ़ान सोलंकी के विरुद्ध एक मामले में कोर्ट ने ग़ैर ज़मानती वारंट जारी किया हुआ था। और वे काफ़ी दिनों से फ़रार चल रहे थे। बता दें कि एक महिला के कच्चे मकान को जलाने व महिला को उसके घर से बेदख़ल करने के एक मामले में इरफ़ान सोलंकी और उनके भाई को पुलिस तलाश कर रही थी। (MLA Irfan Solanki Surrendered)

आपको बता दें कि विगत 8 नवम्बर को इरफ़ान सोलंकी और उनके भाई के ऊपर एक महिला के साथ ज़मीनी विवाद के बाद दंगा व आगज़नी करने का केस दर्ज हुआ था। महिला ने इरफ़ान सोलंकी और उसके भाई पर घर जलाने का आरोप लगाया था। (MLA Irfan Solanki Surrendered)MLA Irfan Solanki Surrendered

महिला का आरोप है कि उसके पास डिफेंस कॉलोनी में 535 वर्ग गज का एक प्लॉट है, और वह वहाँ पर वर्ष-1986 से रह रही थी। लेकिन विधायक इरफ़ान सोलंकी व उसके भाई ने उसकी 200 वर्ग गज भूमि हड़प ली। पुलिस इस मामले में इरफ़ान सोलंकी और उसके भाई रिज़वान को तलाश रही थी। (MLA Irfan Solanki Surrendered)

कानपुर में विधायक इरफ़ान सोलंकी की अग्रिम ज़मानत के मामले में अदालत ने 5 दिसम्बर का समय दिया है। बता दें कि इरफ़ान सोलंकी के अधिवक्ता नरेश त्रिपाठी द्वारा दो दिन का समय माँगा था। जिस पर अदालत ने विचार करते हुए 5 दिसम्बर को सुनवायी करने की तिथि निर्धारित की है।
यह भी पढ़ें- रायगढ़ में ठेले पर पाव भाजी बेचने वाले युवक पर लगा करोड़ों रुपये की GST चोरी का आरोप, आधार कार्ड अपडेट कराते समय आप भी बरतें सावधानीYouth Accused of Stealing Crores Of GST

You may also like...