Mobile Phone Explodes On Child Face: अपने बच्चों को फ़ोन देने वाले सावधान! मोबाइल देखते समय 8 वर्षीय बच्ची के चेहरे पर फ़टा मोबाइल फ़ोन, बच्ची की हुई मौत

Mobile Phone Explodes On Child Face: अपने बच्चों को फ़ोन देने वाले सावधान! मोबाइल देखते समय 8 वर्षीय बच्ची के चेहरे पर फ़टा मोबाइल फ़ोन, बच्ची की हुई मौत

 

 

 

कोच्ची: Mobile Phone Explodes On Child Face- यदि आप भी अपने बच्चों के हाथ में प्यार में मोबाइल पकड़ा देते हैं तो हो जाइये सावधान। क्योंकि बच्चों को नहीं पता होता कि मोबाइल फ़ोन को देर तक चलाने से कभी-कभी मोबाइल का टेम्परेचर इतना बढ़ जाता है कि मोबाइल फ़ोन फट भी सकता है।Mobile Phone Explodes On Child Face

ऐसी ही घटना सामने आयी है केरल से जहाँ मोबाइल फोन देखने समय बच्ची के मुँह पर फ़टने से एक 8 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गयी है। आदित्यश्री नाम की एक बच्ची मोबाइल को अपने चेहरे के पास ही रखकर चला रही थी। इसी समय उसमे ब्लास्ट हो गया। (Mobile Phone Explodes On Child Face)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने बताया है कि यह घटना सोमवार को लगभग रात्रि के 10:30 बजे की है। हादसे का शिकार हुई बच्ची आदित्यश्री कक्षा 3 की छात्रा थी। (Mobile Phone Explodes On Child Face)

मीडिया रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि शुरुआती जाँच पड़ताल में पाया गया कि बच्ची के मुँह पर जब मोबाइल फ़ोन फटा उस समय बच्ची फ़ोन में वीडियोज़ देख रही थी। हो सकता है कि फ़ोन ओवरहीट होने की वजह से मोबाइल फ़ोन में ब्लास्ट हो गया और बच्ची की मृत्यु हो गयी। (Mobile Phone Explodes On Child Face)

घटना के बाद पुलिस द्वारा मौक़े पर बुलायी गयी फॉरेंसिक टीम ने भी कुछ नमूने जुटाये हैं। लेकिन मोबाइल फ़ोन फ़टने की यह घटना बहुत ही दुःखद और डरावनी भी है, ऐसे में पुलिस ने इसकी विस्तार से छानबीन करने का निर्णय लिया गया है, ताकि वास्तविकता सामने आ सके।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में आत्मघाती हमले में 15 लोगों की मौत और लगभग 3 दर्ज़न लोग घायल, मरने वालों में 12 पुलिसकर्मी भी शामिल

You may also like...