Mobin Gada1: कांग्रेस पार्टी ने मोबिन गाड़ा को बनाया सहारनपुर सोशल मीडिया का ज़िलाध्यक्ष
Mobin Gada- कांग्रेस पार्टी ने मोबिन गाड़ा को बनाया सहारनपुर सोशल मीडिया का ज़िलाध्यक्ष
सहारनपुर: Mobin Gada-
मोबिन गाड़ा को सहारनपुर कांग्रेस सोशल मीडिया का ज़िलाध्यक्ष बनाया गया है। मोबिन गाड़ा ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि “कांग्रेस पार्टी की ओर से उन्हें जो ज़िम्मेदारी सौंपी गई है उसे वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करते हुए अपने ज़िला सहारनपुर में पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाते हुए अपने ज़िले में कांग्रेस पार्टी को और मज़बूती प्रदान करने में कोई कसर बाक़ी नहीं छोड़ेंगे।” (Mobin gada)
इसके लिए मोबिन गाड़ा ने श्रीमती प्रियंका गाँधी, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू , सोशल मीडिया चेयरमैन श्री अभय पाण्डेय, और प्रदेश सचिव सोशल मीडिया बिलाल ख़ान का आभार व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार ने यूपी में 6 महीनों तक हड़ताल करने पर लगाई पाबंदी