Modi Is Rawan Rahul Gandhi Said: राहुल गाँधी द्वारा संसद में पीएम मोदी को रावण कहने पर हँगामा, सांसदी बहाली के बाद आज सदन में दिया भाषण
नई दिल्ली: Modi Is Rawan Rahul Gandhi Said- काँग्रेसी नेता राहुल गाँधी ने आज (बुधवार को ) अपनी सांसदी बहाली के बाद पहली बार संसद में जाकर अपना अपना भाषण दिया। राहुल गाँधी लोकसभा सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर बरसे।
इस दौरान राहुल गाँधी ने रामायाण के पात्र रावण, कुंभकरण व मेघनाथ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके क़रीबियों की तुलना कर दी, जिसके बाद संसद में ख़ूब हँगामा देखने को मिला। राहुल गाँधी ने कहा कि लंका को हनुमान ने नहीं जलाया था, बल्कि उसके अहंकार ने लंका को जलाया था। (Modi Is Rawan Rahul Gandhi Said)
राम ने रावण को नहीं मारा था बल्कि उसके अहंकार ने उसे मारा था। उन्होंने कहा कि “आप (मोदी) पूरे देश में केरोसिन फेंक रहे हो और चिंगारी लगा कर जला रहे है।” सिर्फ़ ये ही नहीं…अपना भाषण पूरा करने के बाद जब राहुल गाँधी सदन से बाहर गये तो उस दौरान उनके फ्लाइंग किस करने पर ख़ूब हँगामा हो रहा है। (Modi Is Rawan Rahul Gandhi Said)
राहुल गाँधी के सदन को फ्लाइंग किस करने के बाद केन्द्रीय मन्त्री स्मृति ईरानी ने राहुल गाँधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने तो सदन में महिला सांसदों की ओर यह फ्लाइंग किस का इशारा किया है। और इसकी शिकायत लोकसभा के स्पीकर से की गयी। (Modi Is Rawan Rahul Gandhi Said)
यह भी पढ़ें- हिमाचल में सेब से लदे ट्रक ने 4 कारों को रौंदा, एक महिला सहित 2 की मौत, देखिये हैरान कर देने वाला वीडियो