Modi Surname Controversy: मोदी सरनेम वाले उन्ही विवादित शब्दों के साथ अब भाजपा नेता का ट्वीट हुआ वायरल, काँग्रेस ने कहा ‘लो अब कराओ इस पर मानहानि का मुक़दमा दर्ज

Modi Surname Controversy: मोदी सरनेम वाले उन्ही विवादित शब्दों के साथ अब भाजपा नेता का ट्वीट हुआ वायरल, काँग्रेस ने कहा ‘लो अब कराओ इस पर मानहानि का मुक़दमा दर्ज

 

 

 

Modi Surname Controversy: जिस मोदी सरनेम के अपराध पर राहुल गाँधी को इतनी बड़ी सज़ा सज़ा मिल रही है, बिल्कुल हुबहू उन्ही विवादित शब्दों के साथ अब बीजेपी के एक नेता का ट्वीट वायरल हो रहा है। जिस पर काँग्रेस के नेताओं ने नहले पे दहला मरते हुए एक बहुत बड़ा ज़रूरी सवाल करते हुए जनता के सामने बीजेपी को पशोपेश में डाल दिया है।

Modi Surname Controversy

काँग्रेस के नेताओं का कहना है कि “क्या गुजरात के मन्त्री पूर्णेश मोदी अब बीजेपी नेत्री ख़ुशबू सुन्दर के विरुद्ध राहुल गाँधी की तरह मुक़दमा दर्ज करायेंगे?” हालाँकि ख़शबु सुन्दर का भी यह ट्वीट भी राहुल गाँधी के विवादित वक्तव्य की तरह पुराना ही है। जब ख़ुशबू सुन्दर काँग्रेस पार्टी में हुआ करती थी। (Modi Surname Controversy)

वर्ष 2018 में ख़ुशबू ने काँग्रेस छोड़कर बीजेपी जॉइन कर ली थी। संभवतः यह ट्वीट 2019 से पहला ही होगा? अब अगर देखा जाये तो राहुल गाँधी का यह विवादित वक्तव्य भी 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान का है। मुमकिन है कि बीजेपी नेता ख़ुशबू सुन्दर का यह ट्वीट राहुल गाँधी के कथित विवादित वक्तव्य के पहले का है। (Modi Surname Controversy)

हो सकता है राहुल गाँधी ने ख़ुशबू सुन्दर के इन्ही ट्वीट वाले शब्दों को दोहराया हो? लेकिन कार्यवाही सिर्फ़ राहुल गाँधी के विरुद्ध होना अपने आप में एक बड़ा सवाल है। हालाँकि मुक़दमा तो पहले उस पर भी होना चाहिए था जिसने पीएम मोदी सरनेम के साथ सबके पहले ग़लत बयानबाज़ी करने का अपराध किया। (Modi Surname Controversy)

लेकिन ऐसा हुआ नहीं, क्योंकि जब राहुल गाँधी ने 2019 में यह बात विवादित शब्द कहे तब तक नेत्री और अभिनेत्री ख़ुशबू सुन्दर ने काँग्रेस छोड़कर बीजेपी को जॉइन कर लिया था। और कोई बीजेपी नेता अपनी ही पार्टी के किसी नेता के ख़िलाफ़ कैसे मुक़दमा कर सकता है? (Modi Surname Controversy)

क्या है बीजेपी नेता ख़ुशबू सुन्दर का वह ट्वीट था?:  मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार वर्ष-2018 में जब मौजूदा बीजेपी नेत्री ख़ुशबू सुन्दर काँग्रेस में थी तो उस समय उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था कि “यहाँ मोदी, वहाँ मोदी.. जहाँ देखो वहाँ मोदी, …लेकिन यह क्या ?? …हर मोदी के आगे ‘भ्रष्टाचार’ सरनेम लगा हुआ है…तोह बात को नो समझो..मोदी मतलब भ्रष्टाचार…?

यह भी पढ़ें- कर्नाटक में सरकार ने पिछड़े मुसलमानों को मिलने वाला 4 प्रतिशत आरक्षण भी छीनकर लिंगायत और वोक्कालिगा समुदायों को दियाKarnataka OBC Muslim Reservation Ended

You may also like...