Mohali University Scandal Update: मोहाली यूनिवर्सिटी एमएमएस कांड पर पुलिस का का बड़ा बयान, बताया सिर्फ़ एक ही वीडियो आया सामने

Mohali University Scandal Update: मोहाली यूनिवर्सिटी एमएमएस कांड पर पुलिस का का बड़ा बयान, बताया सिर्फ़ एक ही वीडियो आया सामने

चंडीगढ़: Mohali University Scandal Update-
पंजाब के मोहाली की एक निजी यूनिवर्सिटी में छात्राओं के कथित आपत्तिजनक वीडियो के इंटरनेट पर वायरल होने के मामले में मोहाली के एसएसपी विवेक सोनी का बड़ा बयान आया है।

एसएसपी मोहाली विवेक सोनी का ने दावा करते हुए कहा कि “अभी तक मामले का एक ही वीडियो सामने आया है, जो कि आरोपी का ही है। इसके अतिरिक्त और कोई ऐसा (आपत्तिजनक) वीडियो पुलिस की जाँच-पड़ताल में सामने नहीं आया है।”

इन मामले के संबंध में एसएसपी विवेक सोनी ने एक प्रेसवार्ता आयोजित कर मीडिया को बताया कि “इस मामले में जैसा कहा जा रहा है कि, वायरल वीडियो के अलावा और भी कई वीडियो बनाये गए हैं..यह बात सरासर
ग़लत है। हमारी जाँच पड़ताल में ऐसा कोई दूसरा (आपत्तिजनक) वीडियो सामने नहीं आया है।हमारी ओर से एफआईआर दर्ज़ कर ली गयी है। इस मामले में पुलिस ने एक छात्रा को भी गिरफ़्तार भी कर लिया है। (Mohali University Scandal Update)

मोहाली एसएसपी ने कहा कि “अब हम इस मामले में विस्तृत जाँच करने में जुटे हैं। हमारे पास जो भी वीडियो है, हम उसकी फॉरेंसिक जाँच करा रहे हैं। लेकिन अभी तक जो भी हमने जाँच की है, उस में यह बात स्पष्ट हुई है कि जो भी वीडियो है वह उसकी स्वयं की ही है, उसके अतिरिक्त और किसी की कोई वीडियो नहीं है।” (Mohali University Scandal Update)

एसएसपी मोहाली का कहना है कि “किसी ने आत्महत्या करने का प्रयास नहीं किया और न ही कोई आत्महत्या से मौत ही हुई है।” उन्होंने बताया कि “एम्बुलेंस में एक छात्रा को ले जाया गया जो कि बहुत परेशान थी। और हमारी टीम उसके (छात्रा के) सम्पर्क में है।” एसएसपी ने कहा कि जो बहुत सी वीडियोज़ होने की बात कहीं जा रही है वह अफ़वाह है। (Mohali University Scandal Update)

यह भी पढ़ें- मोहाली की एक निजी यूनिवर्सिटी में एक छात्रा ने 60 छात्राओं की नहाते समय वीडियो बनाकर की वायरल, 8 छात्राओं ने किया सूसाइड का प्रयासMohali University Scandal

You may also like...