यूपी के बागपत में बन्दर ने डेढ़ माह के बच्चे को पानी के ड्रम में फेंका,बच्चे की हुई मौत– Monkey drowns newborn child in water
बागपत(यूपी):
उत्तर प्रदेश के बागपत ज़िले में एक बड़ी ही दुःखद घटना सामने आयी है। यहाँ एक उत्पाती बन्दर ने बीती रात माँ के बराबर में सोये हुए एक डेढ़ माह के नवजात बच्चे को उठाकर पानी के ड्रम में डालने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना में नवजात बच्चे की मौत हो गई है। (Monkey drowns newborn child in water, child dies)
परिवार के लोगों के अनुसार शनिवार की रात बच्चा अपनी माँ के पास सोया हुआ था। लेकिन रात में जब माँ की आँख खुली तो बच्चा ग़ायब मिला। माँ ने बच्चे की तलाश शुरु की लेकिन काफ़ी तलाशने के बाद भी जब बच्चा कहीं नहीं मिला तो अचानक परिवार के लोगों की नज़र घर में रखे एक पानी के ड्रम पर पड़ी। जब पास जाकर देखा तो बच्चा पानी के ड्रम में पड़ा मिला। आनन-फ़ानन में परिजन बच्चे को नज़दीकी हस्पताल में लेकर गए वहाँ से उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन कुछ ही देर बाद डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

(Monkey drowns newborn child in water, child dies)
परिजनों के अनुसार ‘बन्दर इस मासूम बच्चे पर पूर्व में भी कई बार हमला कर चुका था लेकिन तब बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुँचा सका था। लेकिन इस बार बन्दर ने हमारे बच्चे को मार ही दिया। इस घटना के बाद बच्चे की माँ का रो- रोकर बुरा हाल है, माँ ने बस एक ही रट लगाई है कि ‘मेरा लाल मेरे पास सोया था..अब मैं किस को अपने पास सुलाउंगी, मुझे तो बस मेरा लाल वापस कर दो।” (Monkey drowns newborn child in water, child dies)

वहीं इस हृदय विदारक घटना के बाद लोगों ने ज़िला प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि “हमारे क्षेत्र में दिन-ब-दिन बन्दर का आतंक बढ़ता जा रहा है। लेकिन प्रशासन से कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई।” लोगों का कहना है कि इस बन्दर ने विगत 3 दिन के भीतर लगभग दो दर्जन को हमला कर घायल कर दिया है। और यह घरों के सामान भी उठा ले जाता है,लोग इस बन्दर के भय से अपने घरों की छतों पर भी नहीं जा पा रहे हैं। (Monkey drowns newborn child in water, child dies)
यह भी पढ़ें- चीन चला तालिबान के नक़्शे क़दम पर, तिब्बत में महात्मा बुद्ध की 99 फीट ऊँची प्रतिमा की ध्वस्त