Monu Manesar Confession
Posted inCrime / Haryana-punjab

Monu Manesar Confession: मोनू मानेसर अब कर रहा है अपने सब ग़ुनाह क़ुबूल, इरादेतन 8 दिन तक रेकी कर की थी नासिर और जुनैद की हत्या, नहीं उनके पास कोई गायें

Monu Manesar Confession: मोनू मानेसर अब कर रहा है अपने सब ग़ुनाह क़ुबूल, इरादेतन 8 दिन तक रेकी कर की थी नासिर और जुनैद की हत्या, नहीं उनके पास कोई गायें

 

राजस्थान: Monu Manesar Confession: नासिर और जुनैद हत्याकाण्ड के आरोपी मोनू मानेसर इस समय पुलिस की रिमांड पर है, और एक के बाद एक एक अपने कुकृत्यों का राज उगल रहा है। इसी बीच मोनू मानेसर ने स्वीकार किया है कि उसके साथी गौरक्षकों द्वारा नासिर और जुनैद की हत्या से एक सप्ताह पूर्व ही उसे दोनों के बारे में उसे पूरी जानकारी दे दी गयी थी।Monu Manesar Confession

और साथ ही नासिर-जुनैद की गाड़ी का नम्बर और मोबाइल नम्बर गौरक्षकों के ग्रुप में शेयर किया गया था। मोनू मानेसर ने स्वीकार किया कि जुनैद और नासिर की बोलेरो कार में कोई गाय भी नहीं थी। लेकिन उन दोनों को सबक़ सिखाने के लिये उसने (मोनू मानेसर ने ) 8 दिन पहले ही नासिर-जुनैद की हत्या की पूरी प्लानिंग कर ली थी।” (Monu Manesar Confession)

Indian Express की रिपोर्ट के अनुसार नासिर व जुनैद की हत्या से लगभग एक सप्ताह पूर्व ही नासिर और जुनैद की गाड़ी व मोबाइल फ़ोन नम्बर्स गौरक्षकों के ग्रुप में शेयर किये गये थे। और दोनों को मारने की पूरी योजना बना ली गयी थी। मोनू मानेसर ने पूछताछ में बताया कि जुनैद-नासिर की हत्या के बाद वह देश से फ़रार हो गया था। (Monu Manesar Confession)

क्योंकि यह सब पहले ही तय हो चुका था कि जुनैद व नासिर को कब और कहाँ से उठाना है और कहाँ मारना है? इसके लिये वह घटना से 2 से 3 दिन पहले ही राजस्थान सीमा के समीप सारी स्थितियां जाँच कर आया था। जुनैद और नासिर की गाड़ी के नम्बर और नासिर व जुनैद के मोबाइल नंबर तक की जानकारी वारदात में शामिल उसके ही एक गौरक्षक साथी ने दी थी। (Monu Manesar Confession)

ये भी पढ़ें- कर्नाटक हुबली ईदगाह मैदान में गणेश चतुर्थी मनाने को लेकर छिड़ा विवाद, हाईकोर्ट ने भी ईदगाह में गणेश उत्सव पर रोक लगाने वाली याचिका को किया ख़ारिज़