Monu Manesar Detained Police: नासिर-जुनैद हत्याकाण्ड के आरोपी मोनू मानेसर को सादी वर्दी में आयी पुलिस ने लिया हिरासत में, एक CCTV फुटेज आया सामने
गुरुग्राम: Monu Manesar Detained Police। देश के चर्चित नासिर-जुनैद हत्याकाण्ड के आरोपी मोनू मानेसर को पुलिस द्वारा डिटेन किये जाने की ख़बर है। मोनू मानेसर को हरियाणा के गुरुग्राम से हिरासत में लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार माना जा रहा है कि हरियाणा पुलिस अब मोनू मानेसर को राजस्थान पुलिस के हवाले कर सकती है। लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि मोनू को हरियाणा पुलिस ने ही हिरासत में लिया है या फ़िर राजस्थान पुलिस ने हिरासत में लिया है। (Monu Manesar Detained Police)
बस फ़िलहाल यह बात सामने आयी है कि मोनू मानेसर को गुरुग्राम के सेक्टर-1 से हिरासत में लिया गया है। आपको बता दें कि हरियाणा में नासिर व जुनैद की हत्या में मामले में मोनू मानेसर का नाम आया था। (Monu Manesar Detained Police)
बताया जा रहा है कि मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे के लगभग सिविल ड्रेस में आये पुलिस वालों ने उसे हिरासत में लिया है। जबकि मोनू मानेसर के परिवार का कहना है कि “पुलिस उसे साथ ले गयी है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि पुलिस राजस्थान की थी अथवा हरियाणा की? (Monu Manesar Detained Police)
लेकिन इस मामले से जुड़ी जो एक CCTV फुटेज सामने आयी है उसमें दिखायी दे रहा है कि मोनू मानेसर एक मार्केट में है, और इस दौरान कुछ लोग जो पुलिस की वर्दी में तो नहीं हैं वो लोग मोनू मानेसर को यकायक पकड़कर पार्किंग की ओर ले गये जहाँ से उसे एक क्रेटा गाड़ी में बैठाकर ले जाया गया।
ये भी पढ़ें- दोगुनी आय का इन्तज़ार करते हुए महाराष्ट्र में पिछले मात्र 8 माह में ही 685 किसानों ने की आत्महत्या, कृषि मन्त्री के गृह जनपद बीड में सबसे अधिक मौतें