Monu Manesar Village Hindu Panchayat: मोनू मानेसर के गाँव में हिन्दू संगठनों की बैठक में नशेड़ी मुस्लिम युवक के पहुँचने पर हँगामा, युवक की हुई पिटायी

Monu Manesar Village Hindu Panchayat: मोनू मानेसर के गाँव में हिन्दू संगठनों की बैठक में नशेड़ी मुस्लिम युवक के पहुँचने पर हँगामा, युवक की हुई पिटायी

 

गुरुग्राम: Monu Manesar Village Hindu Panchayat- मोनू मानेसर के गांव के शनि मंदिर में रविवार को आयोजित हिंदू संगठनों की बैठक में मुस्लिम युवक के पहुंचने से बवाल हो गया। पंचायत में मौजूद लोगों ने पकड़कर उस युवक को पीट दिया। इसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाकर आरोप लगाया गया कि ये रेकी व जासूसी करने आया था लेकिन पुलिस की पूछताछ में ऐसा कुछ नहीं निकला।Monu Manesar Village Hindu Panchayat

युवक नशेड़ी है और ऐसे ही यहां आ गया था। पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। ये पूरा मामला रविवार को सामने आया। मोनू मानेसर के गांव में रविवार को शनि धाम मंदिर में शाम 4 बजे से विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई थी। (Monu Manesar Village Hindu Panchayat)

मानेसर जिला के कार्यकर्ता इस बैठक में शामिल हुए। इसी दौरान बैठक में मौजूद युवाओं को एक संदिग्ध युवक दिखा। जिसे पकड़ नाम पूछा गया तो पता चला कि ये तो मुस्लिम है। ऐसे में पंचायत में मौजूद युवा अचानक भड़क गए और आरोप लगाया कि ये यहां हिंदू संगठनों की रेकी व जासूसी करने आया है। (Monu Manesar Village Hindu Panchayat)

युवाओं ने पकड़कर उसे पीट दिया। मामले की सूचना मिलते ही मानेसर थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आला अधिकारियों के पास भी ये मामला पहुंचा। पंचायत में मौजूद लोगों ने युवक को पुलिस के हवाले कर ये मांग रखी कि इससे सख्ती से पूछताछ कर ये पता लगाया जाए कि यहां जासूसी या रेकी करने कहां से आया था। (Monu Manesar Village Hindu Panchayat)

पुलिस ने युवक से पूछताछ की। जिसमें स्पष्ट हुआ कि वह इसी एरिया में किराये पर रहता है। वह नशा करता है और यहां से गुजरते समय यहां रुक गया था। जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया। एसीपी मानेसर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पूछताछ में जासूसी या रेकी जैसी कोई बात नहीं निकली। युवक को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। (Monu Manesar Village Hindu Panchayat)
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र के नान्देड़ के एक सरकारी हॉस्पिटल में बीते 24 घण्टों में 24 मरीजों की मौत, मरने वालों में 12 नवजात भी शामिल

Author: Farhad Pundir(Farmat)