Moradabad BJP Leader Murdered:
मुरादबाद: Moradabad BJP Leader Murdered- मुरादाबाद में भाजपा नेता अनुज चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। हत्यारों ने वारदात तब अंजाम दी जब भाजपा नेता अनुज चौधरी पार्क में टहलने के लिए गये थे।
इस हत्याकाण्ड का CCTV फुटेज भी सामने आया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। साथ ही CCTV फुटेज की भी जाँच की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर 4 लोगों के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज किया गया है। (Moradabad BJP Leader Murdered)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार परिजनों ने असमोली के ब्लॉक प्रमुख के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है। हत्या का कारण चुनावी रंजिश बताया जा रहा है। बीजेपी किसान मोर्चा के नेता अनुज चौधरी इन दिनों पाकबड़ा के प्रतिभा अपार्टमेंट में रहते थे। (Moradabad BJP Leader Murdered)
मूल रूप से वह संभल के नेकपुर के रहने वाले थे। वह गुरुवार को घर के पास पार्क में भाई के साथ टहल रहे थे। उसी समय बाइक से अचानक 3 हमलावर आये और गोली मारकर फ़रार हो गये। बाइक सवार हमलावरों ने जैसे ही अनुज को गोली मारी वह ज़मीन पर गिर गये। (Moradabad BJP Leader Murdered)
इसके बाद बाइक से उतरकर 2 हमलावर लगातार गोली चलाते रहे, जबकि एक हमलावार बाइक लेकर भागने के लिये तैयार खड़ा रहा। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में क़ैद हो गयी। घायल बीजेपी नेता अनुज को तत्काल ही एक निजी हस्पताल ले जाया गया, जहाँ पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। (Moradabad BJP Leader Murdered)
मीडिया रिपोर्ट्स में एसएसपी हेमराज मीणा के हवाले से बताया जा रहा है कि “मझोला थाना क्षेत्र में पार्श्वनाथ हाउसिंग सोसायटी के अन्दर गोली माली गयी है। अनुज चौधरी नाम के व्यक्ति को बाइक सवार हत्यारों ने गोली मार दी। जानकारी के अनुसार कुछ लोग आये और पीछे से उनको गोली मारी गयी।” (Moradabad BJP Leader Murdered)
“गोली इनके सिर में और कंधे में गोली लगी थी। परिजनों के द्वारा इसमें तहरीर दे दी गयी है। इसके आधार पर मुक़दमा पंजीकृत किया गया है। और शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। जो आरोपी हैं उनकी अरेस्टिंग के लिये टीम गठित कर दी गयी है। (Moradabad BJP Leader Murdered)
यह भी पढ़ें- मणिपुर से एक और दरिंदगी की शिकार आयी सामने, पीड़िता ने सुनायी बड़ी ख़ौफ़नाक आपबीती