Moradabad Drug Addict Killer Gang Arrested: मुरादाबाद में नशेड़ियों ने नशे के लिये 2 ई-रिक्शा चालकों की हत्या कर लूट लिये ई-रिक्शा, 3 आरोपी गिरफ़्तार

Moradabad Drug Addict Killer Gang Arrested: मुरादाबाद में नशेड़ियों ने नशे के लिये 2 ई-रिक्शा चालकों की हत्या कर लूट लिये ई-रिक्शा, 3 आरोपी गिरफ़्तार

 

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में नशे की लत को पूरा करने के लिये खीरा-ककड़ी बेचने वाले ही सीरियल किलर गये। यें नशेड़ी लोग ई-रिक्शाओं को बुक करके ले जाते थे और कहीं भी सुनसान जगहों पर ले जाकर ई-रिक्शाओं को लूटने के बाद उनके चालकों की हत्या कर देते थे। यह ख़ुलासा बुधवार को मुरादाबाद के SSP हेमराज मीणा ने पत्रकारवार्ता में किया।Moradabad Drug Addict Killer Gang Arrested

SSP ने बताया कि सरकड़ा ख़ास ग्राम निवासी संजीव कुमार गुप्ता का बेटा नमन गुप्ता 7 सितम्बर को घर से ई-रिक्शा लेकर निकला था। लेकिन वापस नहीं लौटा।परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। 11 सितंबर को कटघर थानाक्षेत्र के रामपुर दोराहे के समीप स्थित एक कुएं से वह घायल अवस्था में मिला था। (Moradabad Drug Addict Killer Gang Arrested)

घटना की जाँच-पड़ताल हेतु पुलिस के साथ SOG टीम को भी लगाया हुआ था। CCTV फुटेज से आरोपियों की पहचान करने के बाद दानिश निवासी बरवाला मजरा थाना कटघर, खूब सिंह सैनी निवासी सिरसखेड़ा थाना मूंढापांडेय के साथ कबाड़ी सलाउद्दीन निवासी प्रिंस रोड गलशहीद को अरेस्ट किया गया। (Moradabad Drug Addict Killer Gang Arrested)

इस दौरान आरोपियों से पूछताछ में कईं चौंकाने वाले ख़ुलासे हुए। उन्होंने बताया कि 18 जुलाई-2023 को उन्होंने मैनाठेर थानाक्षेत्र में ई-रिक्शा चालक चाँद मुहम्मद निवासी रहमत नगर करूला कटघर को खीरों का कट्टा लेने के बहाने हत्या कर दी थी, और चाँद मुहम्मद की गर्दन काटकर पेड़ से बाँध दिया था। (Moradabad Drug Addict Killer Gang Arrested)

दूसरी घटना में उन्होंने 23 अप्रैल 2023 को ई-रिक्शा चालक रिज़वान निवासी गागनवाली मैनाठेर का अपहरण करके पाकबाड़ा में हत्या करके शव को फेंक दिया था। और उसकी ई-रिक्शा की बैटरियां लूट ले गये थे। (Moradabad Drug Addict Killer Gang Arrested)

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गयी ई-रिक्शाओं के साथ-साथ बैटरियां भी बरामद की कर ली गयी। इस संबंध में CO हाई-वे महेश चन्द्र गौतम ने बताया कि “आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। (Moradabad Drug Addict Killer Gang Arrested)
ये भी पढ़ें- MP: ऑनलाइन मर्डर का ठेकेदार हुआ गिरफ़्तार, इंस्टाग्राम पर लिखा था ‘जिस किसी को मर्डर कराना हो तो सम्पर्क करें

Author: Farhad Pundir(Farmat)