
Moradabad Namaz Case: क्या अब घरों में भी सामूहिक नमाज़ पढ़ना अपराध हो गया? यूपी के मुरादाबाद में 26 नमाज़ियों पर हुए मुक़दमें दर्ज
मुरादाबाद: Moradabad Namaz Case-
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने 26 नमाज़ियों पर सिर्फ़ इस वजह से केस दर्ज कर दिये कि इन लोगों ने घर में हो रहे किसी आयोजन के दौरान इकट्ठा हुए लोगों ने जब नमाज़ का समय हुआ तो सबने ने मिलकर एक जमात की नमाज़ पढ़ ली। पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने पहले नमाज़ की अनुमति नहीं ली।
मीडिया रिपोर्ट्स में मुरादाबाद पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि कहा कि “स्थानीय निवासी चन्द्रपाल सिंह की शिकायत पर 16 चिन्हित और 10 अज्ञात नमाज़ियों के विरुद्ध IPC की धारा-505-2 के अन्तर्गत मामले दर्ज किये गये हैं। पुलिस अब इस मामले में शामिल लोगों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि “ग्रामवासियों के आपसी समझौते के बाद भी कुछ लोगों ने समाज में वैमनस्यता की भावना उत्पन्न करने के उद्देश्य से जगह बदल बदलकर नमाज़ अदा की।”(Moradabad Namaz Case)
यह पूरा मामला मुरादाबाद जनपद के दूल्हेपुर गाँव का बताया जा रहा है। जहाँ पर किसी आयोजन के दौरान कथित तौर पर इकट्ठा हुए लोगों ने एक घर के भीतर नमाज़ पढ़ने की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। अब इसके विरोध में गाँव के ही कुछ दक्षिणपंथी विचारधारा के लोगों और संगठन के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस में कार्यवाही की माँग की थी। (Moradabad Namaz Case)
ग्रामवासियों के बीच हुए आपसी समझोते के बाद भी कुछ लोगों ने समाज में शत्रुता,घृणा,वैमनष्यता की भावना उत्पन्न करने के उद्देश्य से सामुहिक रूप से जगह बदल-बदलकर नमाज अदा की। जिस कारण दूसरे पक्ष द्वारा दी तहरीर व जांच के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया,अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है। https://t.co/3Y1Kjt2ld8
— MORADABAD POLICE (@moradabadpolice) August 29, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स में मुरादाबाद पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीणा के हवाले से बताया जा रहा है कि “मुरादाबाद के छजलेट क्षेत्र के दुल्हेपुर गाँव में स्थानीय दो ग्रामीणों के घरों पर बिना किसी अनुमति और बिना सूचना के बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए लोगों ने प्रार्थना की।” पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर 26 लोगों के विरुद्ध मामले दर्ज कर लिये है। (Moradabad Namaz Case)