Moradabad Protest Against Taraweeh Namaz: तो क्या अब हिन्दू संगठन तय करेंगे कि मुस्लिम अपने घरों में नमाज़ पढ़ेंगे या नहीं? मुरादाबाद में बजरंग दल के हँगामे के बाद बन्द हुई तरावीह की नमाज़
Moradabad Protest Against Taraweeh Namaz: तो क्या अब हिन्दू संगठन तय करेंगे कि मुस्लिम अपने घरों में नमाज़ पढ़ेंगे या नहीं? मुरादाबाद में बजरंग दल के हँगामे के बाद बन्द हुई तरावीह की नमाज़
मुरादाबाद: Moradabad Protest Against Taraweeh Namaz- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में अपने ही गोदाम में रमज़ान की तरावीह की नमाज़ पढ़ने को लेकर बजरंग दल द्वारा हंगामा करके पुलिस के द्वारा तरावीह की नमाज़ बन्द करवाने का मामला प्रकाश में आया है। ज़ी मीडिया की ख़बर के अनुसार बजरंग दल का आरोप है कि ‘यह नई परंपरा है और हम मुरादाबाद तो क्या पूरे ही देश में कोई भी ऐसी नयी का आगाज़ नहीं होने देंगे।” (Moradabad Protest Against Taraweeh Namaz)
इस ख़बर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद
मुरादाबात पुलिस ने जवाब में लिखा कि “कृपया अवगत कराना है, कि थाना कटघर क्षेत्र में लाजपत नगर चौकी स्थित ज़ाकिर आयरन स्टोर के मालिक ज़ाकिर हुसैन के ज़रिये लाजपत नगर में मौजूद अपने गोदाम में दिनांक 25 मार्च को 25 से 30 लोगों का तरावीह पढ़ने का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था।
मिश्रित आबादी वाले इस क्षेत्र में स्थानीय लोगों के ज़रिये विरोध किये जाने की जानकारी पर स्थानीय पुलिस मौक़े पर पहुँची और 25 मार्च की तरावीह नमाज़ पुलिस की मौजूदगी में पूरी कराने के बाद आगे से इस प्रोग्राम को पहले से चिन्हित धार्मिक स्थानों में करने अथवा व्यक्तिगत रूप से अपने अपने घरों में करने का निर्देश दिया गया। (Moradabad Protest Against Taraweeh Namaz)
पुलिस के अनुसार जगह के मालिक श्री ज़ाकिर हुसैन के ने अपनी लिखित सहमति भी थाने को दे दी गयी है। वहीं सतर्कता के उद्देश्य से स्थानीय पुलिस के ज़रिये आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही भी की जा रही है। (Moradabad Protest Against Taraweeh Namaz)
ज़ी मीडिया की रिपोर्ट अनुसार इस संबंध में बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना का कहना है कि “ज़ाकिर ने मुस्लिम समाज के लोगों को अपने मकान में बुलाकर एक नयी परम्परा के तहत यहाँ नमाज़ अदा करायी गयी। जिसका स्थानीय लोगों व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मिलकर विरोध किया है।” (Moradabad Protest Against Taraweeh Namaz)
रोहन सक्सेना का कहना है कि “हम aisi कोई भी नयी परम्परा को क़तई शुरू नहीं होने देंगे। हमने प्रशासनिक अफसरों से भी कह दिया है कि, जो लोग नयी परम्परा शुरु कर रहे हैं, उनके विरुद्ध सख़्त से सख़्त कार्यवाही की जाये।” Moradabad Protest Against Taraweeh Namaz- (न्यूज़ सोर्स- Zee Media)
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के जालना में हिन्दुत्वादियों ने मस्जिद में घुसकर इमाम से की मारपीट, इमाम के ‘जय श्री राम’ के नारे न लगाने पर की गयी मारपीट