Moradabad SDM: क़ारोबारी ने SDM से फ़र्नीचर के बक़ाया पैसे क्या माँगे SDM ने घर पर चलवाया बुलडोज़र, SDM हुए सस्पेंड
मुरादाबाद: Moradabad SDM
यूपी के मुरादाबाद जनपद में सरकारी अधिकारी द्वारा बाबा के बुलडोज़र के ग़लत प्रयोग करने का एक मामला प्रकाश में आया है। दरअसल यहाँ एक फर्नीचर क़ारोबारी ने SDM साहब से फर्नीचर के बक़ाया पैसे क्या माँग लिये कि फर्नीचर क़ारोबारी शामत ही आ गयी। SDM साहब ने फर्नीचर के बाक़ी पैसे माँगने पर कारोबारी के घर पर बुलडोज़र ही चलवा दिया।
फर्नीचर क़ारोबारी का कहना है कि “SDM साहब पर फ़र्नीचर की 2 लाख 67 हज़ार रुपये की देनदारी थी। लेकिन जब उसने SDM से अपनी रक़म माँगी तो SDM ने उसके घर पर ही बुलडोज़र चलवा दिया है। (Moradabad SDM)
जब कारोबारी ने इसकी शिकायत ज़िलाधिकारी से की तो ज़िलाधिकारी ने शनिवार की शाम को बिलारी के SDM को सस्पेंड करते हुए SDM घनश्याम वर्मा को ज़िला मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया है। साथ ही शिकायत मिलने पर मुरादाबाद कमिश्नर ने भी ज़िलाधिकारी को मामले की जाँच कराने के निर्देश दे दिये हैं। (Moradabad SDM)
यह भी पढ़ें- कार्बेट टाइगर रेंज में युवक को चलती बाइक से झपटकर ले गया बाघ, वन विभाग और पुलिस का सर्च अभियान जारी