अमेरिकी के स्टेट केंटकी में आया भयंकर बवण्डर, 50 से अधिक लोगों की मौत- More than fifty people died due to severe storm in America
वाशिंगटन:
अमेरिका के दक्षिण पूर्वी केंटकी स्टेट में आज शनिवार को आए भयंकर बवण्डर में अब तक 50 से अधिक लोगों की मृतु हो चुकी है। इस संबंध में ‘गर्वनर एंडटी बेशियर’ ने जानकारी देते करते हुए कहा कि “बवंड के फटने से अब तक 50 लोग मारे जा चुके हैं..इस तूफ़ान ने केंटकी राज्य के एक बड़े भाग को तबाह कर दिया है।”
More than fifty people died due to severe storm in America- गवर्नर गर्वनर एंडटी बेशियर ने बताया कि “केंटकी में कई काउंटियों को तबाह कर दिया गया है जिस में राज्य के मध्य से 200 मील की दूरी पर सब से तेज़ तूफ़ान आया है।” गवर्नर ने कहा कि “मुझे डर है कि इस तूफ़ान में 50 से अधिक लोगों की मौतें हो चुकी है, शायद आने वाले समय में मरने वालों की संख्या 70 से 100 तक पहुँच सकती है.. क्योंकि यह बहुत विनाशकारी तूफ़ान था।”