Morena Cracker Factory Blast: मध्यप्रदेश के मुरैना में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से ढहे मकान में दबकर 5 लोगों की हुई मौत और 7 लोग घायल

Morena Cracker Factory Blast: मध्यप्रदेश के मुरैना में अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से ढहे मकान में दबकर 5 लोगों की हुई मौत और 7 लोग घायल

मुरैना,मध्यप्रदेश: Morena Cracker Factory Blast- मध्य प्रदेश के मुरैना में एक पटाखा गोदाम में विस्फोटसे 5 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए। जबकि 4 लोगों को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। इस विस्फोट से 3 मंजिला मकान भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। मलबे में अभी कई लोग दबे है।Morena Cracker Factory Blast

फिलहाल 5 लोगों की मौत की पु्ष्टि हई है। वहीं इस विस्फोट में 7 लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद मौके पर ज़िला प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम पहुँच गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है। (Morena Cracker Factory Blast)

मीडिया रिपोर्ट्स में मुरैना पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि बानमौर कस्बे की बिल्डिंग में यह धमाका हुआ है। मलबे में कुछ लोग अभी भी दबे हुए हैं, जिन्हें बचाने की कोशिशें जारी हैं। मुरैना कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने बताया कि विस्फोट बारूद से हुआ है या गैस सिलेंडर फटने से यह स्पष्ट नहीं है। इसकी जांच की जा रही है। (Morena Cracker Factory Blast)

अभी तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। जिस बिल्डिंग में विस्फोट हुआ है, उसके पीछे का घर भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। मलबे को हटाने के लिए तीन जेसीबी मशीनें लगाई गई है। इस मकान में कई लोग किराए पर रहते हैं। यहां बाहर से लाए गए पटाखों का स्टॉक रखा गया था। पटाखों की पैकिंग चल रही थी। कुछ लोग बारूद से पटाखे बना भी रहे थे। इसी दौरान विस्फोट हुआ। (Morena Cracker Factory Blast)

पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए पहुंचे। अब पुलिस और दमकल कर्मियों की टीम ने रेस्क्यू ऑपेरशन किया। चंबल आईजी राजेश चावला ने विस्फोटक के कारणों का पता करने के लिये फोरेंसिक विशेषज्ञ, एफएसएल व फायर एक्सपर्ट की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया है।

यह भी पढ़ें- OMG! मरकर सूख चुका कीट का कंकाल अचानक ज़िन्दा होकर फ़िर से चलने लगा, गारण्टी है आज तक ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा आपनेWalking Dead Insect Skeleton

You may also like...