Morena Murder Case Accused Pushpa Arrested
Posted inCrime / MP

Morena Murder Case Accused Pushpa Arrested: पकड़ी गयी मुरैना में बेटे के हाथों 6 लोगों की हत्या कराने वाली महिला पुष्पा, शुक्रवार को हुई थी लेपा गाँव में यह घटना

Morena Murder Case Accused Pushpa Arrested: पकड़ी गयी मुरैना में बेटे के हाथों 6 लोगों की हत्या कराने वाली महिला पुष्पा, शुक्रवार को हुई थी लेपा गाँव में यह घटना

 

 

 

मुरैना: Morena Murder Case Accused Pushpa Arrested: शुक्रवार को मध्य प्रदेश के मुरैना जनपद के लेपा गाँव में जो पुरानी रंजिश में 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, अब अपने बेटे से इस जघन्य वारदात को अंजाम दिलाने वाली महिला आरोपी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।Morena Murder Case Accused Pushpa Arrested

पुष्पा नाम की इस महिला आरोपी पर पुलिस ने 10 हज़ार रुपये का इमान घोषित किया हुआ था। बता दें कि फ़ोटो में हरे रंग की साड़ी पहने हुए जो महिला बंदूकधारी युवक को उंगली से इशारे कर रही है, वही युवक की माँ पुष्पा देवी है, जिसने अपने पति की मौत का बदला लेने के लिये अपने बेटे के हाथों में बन्दूक देकर बताया था कि किस-किस की गोली मारकर हत्या करनी है। जिसके बाद बेटे ने गोली मारकर 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। (Morena Murder Case Accused Pushpa Arrested)

शुक्रवार को 6 लोगों की मौत की यह वारदात मध्यप्रदेश के मुरैना जनपद के गाँव लेपा में हुई थी। जहाँ पुरानी रंजिश के चलते एक ही परिवार के 8 लोगों को गोली मारी गयी थी, जिनमें 3 लोगों की तो घटनास्थल ही मौत गयी थी, जबकि उसी परिवार की 3 महिलाओं की हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गयी थी। (Morena Murder Case Accused Pushpa Arrested)

जानकारी के अनुसार इस मामले में फ़रार चल रहे सभी आरोपियों पर पुलिस ने 10-10 हज़ार रुपये का इनाम रखा हुआ था। इस सम्बंध में मुरैना के एडिशनल एस.पी राय सिंह नरवरिया ने बताया कि “10 हज़ार की इनामी आरोपी महिला पुष्पा देवी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है, जबकि फ़रार चल रहे अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है।” (Morena Murder Case Accused Pushpa Arrested)

उन्होंने बताया कि अब पुलिस ने फ़रार चल रहे सभी आरोपियों पर इनाम की राशि को बढ़ाकर 30 हज़ार रुपये कर दी है, और जल्दी सभी आरोपियों को भी गिरफ़्तार कर लिया जायेगा। एडिशनल एस.पी ने ये भी बताया कि इस मामले में कुल 9 आरोपी बनाये गये थे, लेकिन विवेचना के दौरान इस मामले में एक और आरोपी का नाम सामने आया है।
संबंधित पूर्व समाचार पढ़ें- भूमि विवाद में 2 पक्षों के बीच हुई गोलीबारी की घटना में 6 लोगों की मौत, मध्यप्रदेश के मुरैना की घटना6 People Died In Morena Firing